Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौम्या और कार्तिक ने बनाया सर्वश्रेष्ठ साफ्टवेयर, साइबर ठगी करने वालों की होगी पहचान

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 14 Nov 2021 12:39 PM (IST)

    साइबर हैकाथन का आयोजन किया गया जिसमें सौम्या श्रीवास्तव और कार्तिक सेतिया की टीम ने पहला स्थान हासिल किया है। इस टीम ने एक ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया जि ...और पढ़ें

    Hero Image
    सौम्या और कार्तिक ने बनाया सर्वश्रेष्ठ साफ्टवेयर, साइबर ठगी करने वालों की होगी पहचान।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पुलिस विभाग की ओर से साइबर हैकाथन का आयोजन किया गया, जिसमें सौम्या श्रीवास्तव और कार्तिक सेतिया की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। इस टीम ने एक ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया, जिससे साइबर ठगी करने वाले की पहचान की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तीन विजेताओं व सांत्वना पुरस्कार पाने वालों को सम्मानित किया। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि वर्तमान में साइबर अपराधों में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। साइबर अपराध बढ़ने का एक बड़ा कारण दिन प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की तकनीकों की उन्नति भी है। इसको देखते हुए पुलिस को भी अपने संसाधनों में तकनीकी सुधार करना जरूरी हो गया। इसी उद्देश्य से देवभूमि साइबर हैकाथन के माध्यम से देश के युवा छात्रों से विभिन्न प्रकार के साफ्टवेयर बनवाए गए, जोकि पुलिस को जांच एवं विवेचना में सहायता कर सके।

    इसको लेकर 10 नवंबर को यूपीईएस, प्रेमनगर में एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह की देखरेख में प्रतियोगिता करवाई गई, जो 36 घंटे तक चली। हैकाथन में उत्तराखंड के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब व दिल्ली के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रों व आइटी सेक्टर की 326 टीमों ने प्रतिभाग किया।

    प्रतियोगिता के पहले चरण में प्रतिभागियों को वर्तमान में साइबर क्राइम के क्षेत्र में चल रही जटिल समस्याओं को हल करने का टास्क दिया गया। साइबर क्राइम को रोकने के लिए प्रतिभागियों की ओर से 50 महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। हैकाथन में टाप तीन टीम को विजेता व दो को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।

    यह भी पढें- देहरादून: थानों से नहीं मिल रहा इंसाफ, कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर फरियादी

    यह टीम रही विजेता

    प्रथम: सौम्या श्रीवास्तव व कार्तिक सेतिया

    प्रथम रन अप: सन्मय जैन व मंजोत सिंह

    द्वितीय: मीत बिष्ट

    सांत्वना पुरस्कार

    -शिवांकर कुमार सिंह, अभिनव सिंह, सचिन सिंह, अक्षय श्रीवास्तव व आर्य केशरवानी।

    यह भी पढें- बाबा रामदेव की फोटो लगाकर बेच रहे थे नकली दवाएं, आगरा से दो आरोपित गिरफ्तार