Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: दशहरा पर्व को लेकर पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान, परेड मैदान के चारों ओर रहेगा जीरो जोन

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 11:09 PM (IST)

    Dehradun News देहरादून में पांच अक्‍टूबर को दशहरा पर्व को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया। इस दौरान परेड मैदान के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। वहीं पांच अक्टूबर को दोपहर एक से चार बजे तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।

    Hero Image
    Dehradun Dussehra Mela पांच अक्टूबर को दशहरा पर्व को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून : Dehradun Dussehra Mela पांच अक्टूबर को दशहरा पर्व को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। इस दिन दोपहर तीन बजे के बाद भीड़ बढ़ने पर परेड मैदान के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा। शोभायात्रा दोपहर एक बजे से चार बजे तक निकाली जाएगी, जो श्री कालिका मंदिर से शुरू होगी और मोती बाजार, पलटन बाजार, राजपुर रोड, एस्लेहाल होते हुए कनक चौक से परेड मैदान पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रम व मैजिक के लिए यातायात प्लान

    • रूट नंबर तीन : विक्रम व मैजिक परेड मैदान में होने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे। यहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआइ, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे। इनके तहसील चौक तक आने का रूट पूर्ववत रहेगा।
    • रूट नंबर पांच व आठ : इस रूट पर चलने वाले विक्रम परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
    • रूट नंबर दो : विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे। उक्त रोड पर संचालित सभी विक्रम परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्रधारा क्रासिंग से वापस घुमा दिए जाएंगे।

    सिटी बसों के लिए व्यवस्था

    • परेड मैदान से चलने वाली कैंट, राजपुर रोड बस सेवा दशहरा पर राजपुर रोड, ओरिएंट चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास से संचालित की जा सकेंगी तथा किसी भी स्थिति में उक्त बसें कनक चौक की तरफ नहीं आएगी।
    • क्लेमेनटाउन से राजपुर रोड व कुठाल गेट तक चलने वाली बसें पंत रोड लैंसडौन चौक की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जाएंगी।
    •  रायपुर रोड मालदेवता सहस्रधारा रोड बस सेवा चुना भट्ठा रायपुर रोड से संचालित की जाएगी। सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड चूना भट्ठा जा सकेंगी।

    यहां रहेगी सामान्य पार्किंग

    • पवेलियन ग्राउंड, रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज

    वीआइपी के वाहनों के लिए पार्किंग

    परेड ग्राउंड मंच के पीछे, दून क्लब, डूंगा हाउस

    • राजपुर रोड की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए सचिवालय व लार्ड वेंकटेश्वर एसजीआरआर स्कूल (मंगला देवी के सामने) पार्किंग रहेगी।
    • रिस्पना की ओर से आने वाले वाहनों के लिए बन्नू स्कूल पार्किंग।
    • बल्लूपुर, किशननगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए जनपथ मार्केट बिंदाल पार्किंग।
    • रायपुर, सहस्रधारा क्रासिंग की ओर से आने वाले वाहनों के लिए महिला पालिटेक्निक सर्वे चौक पार्किंग।
    • सहारनपुर रोड प्रिंस चौक की ओर से आने वाले वाहनों के लिए कचहरी पार्किंग व हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य।

    यहां लगेंगे बैरियर

    बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कान्वेंट तिराहा, ओरिएंट चौक, सर्वे चौक, होटल पैसेफिक तिराहा, लैंसडौन चौक, मनोज क्लीनिक।

    यह भी पढ़ें:- Dehradun News: देहरादून में 8 और 9 अक्टूबर को होगा संजीवनी दीपावली मेला, दिखेगी उत्तराखंडी उत्पादों की झलक