Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएवी पीजी कालेज ने जारी की पांचवीं कटआफ, जानिए कबतक ले सकते हैं दाखिला

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 23 Oct 2021 12:45 PM (IST)

    डीएवी पीजी कालेज ने दाखिले के लिए पांचवीं कटआफ लिस्ट शुक्रवार को कालेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in जारी कर दी गई। प्राचार्य डा. अजय सक्सेना के अनुसार पांचवीं कटआफ में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राएं शनिवार और रविवार को आनलाइन माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।

    Hero Image
    डीएवी पीजी कालेज ने जारी की पांचवीं कटआफ, जानिए कबतक ले सकते हैं दाखिला।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में बीए, बीएससी और बीकाम संकाय के प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए पांचवीं कटआफ लिस्ट शुक्रवार को कालेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in जारी कर दी गई। प्राचार्य डा. अजय सक्सेना के अनुसार, पांचवीं कटआफ में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राएं शनिवार और रविवार को आनलाइन माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं। फीस भी आनलाइन माध्यम से ही ली जा रही है। रविवार को कालेज का दाखिला पोर्टल दिनभर खुला रहेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह रहा स्नातक का कटआफ

    बीए प्रथम वर्ष

    सामान्य: 71.00 फीसद

    ओबीसी: 68.00 फीसद

    एससी : 61.80 फीसद

    एसटी: 71.00 फीसद

    बीएससी प्रथम (पीसीएम)

    सामान्य: 78.80 फीसद

    ओबीसी : 78.00 फीसद

    एससी : 63.80 फीसद

    एसटी: 76.00 फीसद

    बीएससी प्रथम (पीएमएस)

    सामान्य: 71.60

    ओबीसी: सीट नहीं

    एससी: सीट नहीं

    एसटी: सीट नहीं

    बीएससी प्रथम (सीबीजेड)

    सामान्य : 73.40,

    ओबीसी: 71.20 फीसद

    एससी: 62.80 फीसद

    एसटी: 70.40 फीसद

    बीकाम प्रथम वर्ष

    सामान्य: 74.00

    ओबीसी: 60.40

    एससी: 40.60

    एसटी: 40.60

    वाद-विवाद प्रतियोगिता में रश्मि अव्वल

    'ड्रग्स की समस्या के लिए मात्र पुलिस ही जिम्मेदार नहीं' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पक्ष में बन्नू इंटर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा रश्मि, कक्षा 12वीं की छात्रा शिवानी व कक्षा 11 के छात्र अमित ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, विपक्ष में पुलिस माडर्न स्कूल देहरादून के कक्षा 10 के छात्र आदर्श बलोदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में प्राथमिक शिक्षकों के 451 पदों पर भर्ती के आदेश

    शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी की अध्यक्षता में वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के कक्षा नौ से 12 तक के 26 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। निर्णायक मंडल में पुलिस अधीक्षक अपराध प्रकाश चंद्र आर्य, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चंद्र पंत, पुलिस माडर्न स्कूल देहरादून की प्रधानाचार्य सुमन सिंह मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 500 डिग्री शिक्षकों को मिलेगा पदोन्नति का लाभ, यूजीसी विनियम-2018 को लागू करने पर मुहर