Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में अतिक्रमण पर नगर निगम का एक्‍शन, हटाया कब्जा; थमाए चेतावनी नोटिस

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 12:44 PM (IST)

    देहरादून नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई क्षेत्रों में अवैध निर्माण हटाए। नाले, सड़कों और निगम भूमि पर किए गए कब्जों को हटाया गया, ...और पढ़ें

    Hero Image

    देहरादून नगर निगम। आर्काइव

    जागरण संवाददाता, देहरादून। नगर निगम ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को कई इलाकों में संयुक्त अभियान चलाया। निगम की टीम ने नाले, सड़कों और निगम भूमि पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की। कई स्थानों पर नोटिस जारी किए और चालान काटे गए। साथ ही अवैध कब्जों को तुरंत रुकवाया गया। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को सहस्रधारा रोड स्थित कल्पना विहार और शांति विहार क्षेत्र में दुकानदार की ओर से नाले पर अवैध निर्माण पाया गया। निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की और भवन स्वामी को तत्काल नोटिस जारी किया। टीम ने स्पष्ट कहा कि नाले पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वार्ड 58 में नगर निगम की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत सही पाई गई।

    निगम अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आगामी एक सप्ताह के भीतर पूरे क्षेत्र में तारबाड़ (फेंसिंग) का कार्य किया जाएगा, जिससे भविष्य में दोबारा कब्जा न हो सके। वार्ड 67 तुनवाला में निगम की भूमि पर कब्जे की स्थिति पाए जाने पर निगम की टीम ने मौके पर चल रहा निर्माण कार्य तुरंत रुकवा दिया। साथ ही संबंधित कब्जेदारों को कानूनी कार्रवाई के तहत नोटिस जारी कर दिया गया है। इंदरपुर क्षेत्र में भूमि विवाद और कब्जे की शिकायत पर भी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    निरंजनपुर मंडी में किए चालान, छह ठेले जब्त

    निरंजनपुर मंडी में अतिक्रमण, अव्यवस्था और अवैध कब्जे को देखते हुए निगम टीम ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 10 हजार रुपये के चालान काटे गए और छह ठेलों को जब्त किया गया। सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने मंडी व्यापारियों और ठेला संचालकों को चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

    माहभर में कई क्षेत्रों में की गई कार्रवाई

    - मेहूंवाला में निगम भूमि से अवैध कब्जे हटाए गए।
    - अजबपुर खुर्द में निगम की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
    - बंजारावाला में अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
    - कारगी चौक में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों से कब्जे हटाए गए।
    - नींबूवाला में कब्जाधारियों पर कार्रवाई करते हुए निगम भूमि वापस ली गई।
    - सेवला कलां में अवैध कब्जा हटाकर भूमि निगम के कब्जे में ली गई।
    - दीपनगर में अवैध रूप से बने चार मकानों का ध्वस्तीकरण किया गया।
    - आसन नदी मेहूंवाला में नदी पर बने अवैध पुस्तों को ध्वस्त किया गया, जिससे नदी प्रवाह को बाधा पहुंच रही थी।

    यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, अब हर शनिवार होगा Bulldozer Action

    यह भी पढ़ें- यूपी-बिहार के बाद अब झारखंड में बुलडोजर एक्शन, RIMS DIG ग्राउंड से हटाया गया अतिक्रमण, विरोध में उतरे लोग