Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम ने डेंगू से बचाव के लिए शुरू की तैयारी, दस-दस मशीन से चरणबद्ध तरीके से की जाएगी फागिंग

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 02:08 PM (IST)

    शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पहले ही वार्डों में साप्ताहिक सैनिटाइजेशन में जुटे नगर निगम ने डेंगू से बचाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को निगम में स्वास्थ्य अनुभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

    Hero Image
    साप्ताहिक सैनिटाइजेशन में जुटे नगर निगम ने डेंगू से बचाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पहले ही वार्डों में साप्ताहिक सैनिटाइजेशन में जुटे नगर निगम ने डेंगू से बचाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को निगम में स्वास्थ्य अनुभाग के अधिकारियों की बैठक ली और डेंगू की आशंका के दृष्टिगत पहले से उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि इसके लिए चरणबद्ध ढंग से वार्डों में फागिंग के संग लार्वीसाइड का छिड़काव किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर आयुक्त ने बताया कि सोमवार यानी 24 मई से यह अभियान शुरू होगा। पहले चरण में 14 वार्ड लिए गए हैं और हर वार्ड में दो-दो दिन दस-दस मशीनों से फागिंग की जाएगी। इसमें दो-दो वार्ड को एक जोन में बांटकर सफाई निरीक्षक की बतौर नोडल अधिकारी तैनाती की गई है। फागिंग कराने के बाद नोडल अधिकारी रोज सुबह रिपोर्ट नगर आयुक्त को देंगे।

    नगर आयुक्त पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निगम की ओर से हर सप्ताह तीन दिन तक शहर के सभी 100 वार्डों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक चार बार वृहद स्तर पर अभियान चल चुका है।इसमें शहर को आठ जोन में बांटा गया है। जिसमें पहले दिन 35 वार्ड, दूसरे दिन 34, जबकि तीसरे दिन 31 वार्ड सैनिटाइज किए जाते हैं। प्रत्येक जोन में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

    शहर में सैनिटाइजेशन के लिए उत्तर प्रदेश से 40 बड़े टैंकर मंगाए गए हैं। निगम की पूरी टीम इसमें तैनात की गई है और 300 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। आयुक्त ने वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके सिंह को सभी सफाई कर्मियों को वर्दी के साथ फील्ड में उतारने के निर्देश दिए। अभियान में सफाई कर्मचारी मुख्य सड़कों समेत हर गली व मोहल्लों में दवा का छिड़काव कर सड़कों के किनारे मलबा हटाने के साथ ही ब्लीचिंग का छिड़काव करेंगे। नाले-नालियों की सफाई भी कराई जाएगी।

    सोमवार व मंगलवार में यहां होगी फागिंग

    वार्ड-16 बकरालवाला, वार्ड-21 एमकेपी, वार्ड-8 सालावाला, वार्ड-9 आर्यनगर, वार्ड-17 चुक्खुवाला, वार्ड-18 इंद्राकालोनी, वार्ड-49 भगत सिंह कालोनी, वार्ड-51 वाणी विहार, वार्ड-80 रेस्टकैंप, वार्ड-81 रेसकोर्स दक्षिण, वार्ड-77 माजरा, वार्ड-78 टर्नर रोड, वार्ड-97 हर्रावाला व वार्ड-100 नथुवावाला। 

    यह भी पढ़ें-जिला प्रशासन ने सभी दस विधानसभा वार में नियुक्त किए नोडल अधिकारी

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें