जिला प्रशासन ने सभी दस विधानसभा वार में नियुक्त किए नोडल अधिकारी
जिला प्रशासन ने सभी दस विधानसभा में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। यह सभी नोडल अधिकारी विधायकों के साथ समन्वय स्थापित कर कोरोना की रोकथाम को कार्य करेंगे। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जनपद की समस्त विधानसभाओं में नोडल बनाए।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जिला प्रशासन ने सभी दस विधानसभा में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। यह सभी नोडल अधिकारी विधायकों के साथ समन्वय स्थापित कर कोरोना की रोकथाम को कार्य करेंगे। काबीना मंत्री गणोश जोशी की ओर से जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों संग वर्चुअल मीटिंग में दिए गए निर्देशानुसार शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जनपद की समस्त विधानसभाओं में नोडल बनाए। विधायकों को प्रशासन स्तर से की जा रही कार्रवाई की जानकारी एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रत्येक विधानसभा में एक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
काबीना मंत्री गणोश जोशी ने कहा कि इस संकट काल में हर कोई अपनी क्षमतानुसार मदद करने का प्रयास कर रहा है। जनपद के समस्त विधायक अपनी क्षमताओं से बाहर जाकर भी क्षेत्र की जनता को उपचार व राहत दिलाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। आशा है कि विधानसभा स्तर पर नोडल अधिकारियों के आने से जनपद की टीम जनता को राहत दिलाने में ज्यादा प्रभावी तरीके से काम करेगी।
जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार चकराता में एसडीएम, विकासनगर में एसडीएम, सहसपुर में खंड विकास अधिकारी, मसूरी में अपर जिलाधिकारी, रायपुर में खंड विकास अधिकारी, राजपुर में एसडीएम, कैंट में प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट, धर्मपुर में सिटी मजिस्ट्रेट, डोईवाला में एसडीएम और ऋषिकेश में एसडीएम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फोर्टिस अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी
कोरोनेशन अस्पताल (जिला चिकित्सालय) के द्वितीय तल में पीपीपी मोड पर संचालित फोर्टिस अस्पताल में शुक्रवार से ओपीडी शुरू हो गई है। हृदय रोग पीड़ित मरीजों को अस्पताल में जल्द ही सर्जरी की भी सुविधा मिलेगी। इससे हृदय रोग के मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। यहां पर बीपीएल कार्ड धारक मरीजों के निश्शुल्क इलाज की सुविधा है। वहीं अब आयुष्मान कार्ड धारकों को भी जल्द इलाज की सुविधा मिलेगी।
दरअसल, मार्च में सरकार के साथ फोर्टिस अस्पताल का करार खत्म हो गया था। करार नहीं बढ़ाए जाने से अस्पताल प्रबंधन ही नहीं बल्कि मरीजों के सामने भी बड़ी समस्या आ खड़ी हुई। जिसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अस्पताल का करार एक साल और बढ़ाने के निर्देश दिए। अब अस्पताल में ओपीडी शुरू हो गई है। अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. इरफान याकूब ने बताया कि ओपीडी के पहले दिन कई मरीजों की जांच की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।