Dehradun Hotspot List: जानिए किस जोन में है देहरादून और कितने हैं हॉटस्पॉट, छूट पर भी डालें नजर
देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह देखते हुए यहां हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन भी बढ़ाए गए हैं।
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड के देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह देखते हुए यहां हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन भी बढ़ाए गए हैं। देहरादून जिले में अभी तक सबसे ज्यादा नौ हॉटस्पॉट हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि देहरादून को रेड जोन से हटाकर ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। लेकिन ग्रीन जोन में आने की चुनौतियां अभी बाकी हैं।
देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो चुकी है। ये प्रदेश में अभी तक किसी भी जिले में कोरोना पॉजिटिवों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। हालांकि इनमें से बीस मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं, लेकिन यहां अभी खतरा कम नहीं हुआ है।
दून में 11 केस एक्टिव हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस बीच चमन विहार निवासी एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दून की चुनौती और बढ़ गई है। उधर, ऋषिकेश एम्स में भी एक नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। चुनौती इस लिहाज से बढ़ गई है कि दून में एक और कंटेनमेंट जोन बन गया है। यहां की व्यवस्थाओं के लिए भी प्रशासन को पृथक रूप से प्लान बनाना पड़ा है। नए हॉटस्पॉट चमन विहार की गली नंबर 11 को सील कर दिया गया है। बता दें कि यहां का संक्रमण दून की ग्रेडिंग पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा।
ये हैं देहरादून के हॉटस्पॉट
देहरादून जिले के हॉटस्पॉट में भगत सिंह कॉलोनी, कारगी ग्रांट, मुस्लिम कॉलोनी लक्खीबाग, आजाद कॉलोनी, डोईवाला में झब्बरावाला और केशवपुरी बस्ती और ऋषिकेश में बीस बीघा कॉलोनी, शिवा एन्क्लेव वार्ड-24 और चमन विहार, वॉर्ड नंबर-25 आवास-विकास ऋषिकेश शामिल हैं।
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में प्रशासन पहुंचा रहा मदद
देहरादून के सभी हॉटस्पॉट लॉकडाउन हैं, ऐसे में यहां के लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। प्रशासन के जरिए ही यहां लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है, जिससे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके और लोगों को सुरक्षित किया जा सके।
क्या होंगी रियायत
लॉकडाउन थ्री को लेकर राज्य सरकार की गाइडलाइन में ग्रीन और ऑरेंज क्षेत्र में अब लोगों को खासी राहत दी गई है। देहरादून भी ऑरेंज जोन में शामिल है, ऐसे में चार मई से यहां की सभी तरह की दुकानें (सैलून छोड़कर) सुबह सात बजे से चार बजे तक खोली जाएंगी। हालांकि चार बजे के बाद सभी दुकानें बंद हो जाएंगी और शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा।
-दुकानों में केवल 50 फीसद स्टाफ होगा मौजूद, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का रखा जाएगा ध्यान।
- उद्योग, कृषि आदि की अन्य गतिविधियां पहली ही की जा चुकी हैं शुरू।
-सरकारी कार्यालय सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक रहेंगे खुलेंगे।
-ऑरेंज जोन में 33 फीसद कर्मचारी ही आएंगे कार्यालय।
- सचिवालय के कार्यालयों में सुबह 9.30 बजे से शाम चार बजे तक होगा काम
-शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी, जरूरत पड़ने पर शिक्षक-कर्मचारी बुलाए जा सकेंगे।
-गर्भावस्था के दौरान और 10 वर्ष से कम आयु की माता कार्मिकों को नहीं बुलाया जाएगा
-55 वर्ष से अधिक आयु या एक से अधिक बीमारी से ग्रसित कार्मिकों को नहीं बलाया जाएगा
-कार्यालय परिसरों में गुटखा, पान, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट का सेवन और थूकना पूर्ण प्रतिबंधित
-मास्क, फेस कवर का इस्तेमाल अनिवार्य
-कैंटीन बंद रहेगी, किचन के माध्यम से कार्यालय कक्षों में डिलीवरी की इजाजत
-कार्यालयों के दरवाजे खुले रखे जाएंगे, ताकि बार-बार छूना न पड़े
-कैंटीन से चाय, कॉफी, पानी के लिए कार्ड बोर्ड के डिस्पोजल कप का इस्तेमाल
-खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण वाले अधिकारी-कर्मचारी को नहीं बुलाया जाएगा, ऐसे कर्मचारी अपनी बीमारी की सूचना अनिवार्य रूप से देंगे।
-आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल सभी कार्मिकों के लिए अनिवार्य।
-शाम चार बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें।
अबतक प्रदेश में हैं 19 हॉटस्पॉट
उत्तराखंड में नए हॉटस्पॉट भी बन गए हैं। चमन विहार निवासी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट में शामिल किया गया है। वहीं, एम्स ऋषिकेश में रुड़की के नगला इमरती गांव की महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद यह इलाका सील किया गया है। इसके अलावा नारसन में मलकपुरा, भगवानपुर में मानक माजरा, लक्सर में बदरपुर और ऋषिकेश में शिवा एन्क्लेव और वॉर्ड नंबर-25 आवास-विकास ऋषिकेश शामिल है। इधर, ऊधमसिंहनगर में बाजपुर निवासी एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यहा वार्ड नंबर-13 सील किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।