Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 01 Nov 2019 01:16 PM (IST)

    वीर शहीद केसरी चंद की 100वीं जयंती पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में देहरादून हरियाणा हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की टीमों ने अपने-प्रतिद्वंद्वी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

    देहरादून, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

    देहरादून, जेएनएन। वीर शहीद केसरी चंद की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में देहरादून, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की टीमों ने अपने-प्रतिद्वंद्वी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पवेलियन मैदान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने किया। प्रतियोगिता में सभी टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मैच देखने को मिले। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन हुए समस्त मुकाबले के बाद अंकों के आधार पर देहरादून, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। समिति के अध्यक्ष विपिन जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता को 51 हजार व उपविजेता को 31 हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार में दी जाएगी। 

    प्रतियोगिता के समापन पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक समारोह में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल, टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल फेम प्रियंका नेगी सहित सन्न दयाल, सीताराम चौहान, अंकित सेमवाल समेत जौनसार के कई लोककलाकारों अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 

    यह भी पढ़ें: नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 49 सदस्यीय टीम रवाना

    उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे वहीं समारोह में विशिष्ट अतिथि विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल होंगे। इस अवसर पर समिति के सरंक्षण मंडल के सदस्य रणवीर सिंह तोमर, राम सिंह तोमर, भारत चौहान, समिति के उपाध्यक्ष स्वराज चौहान, महासचिव विजय राम शर्मा, राजेश चौहान, हाकम चौहान, सतपाल चौहान आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: त्यूणी के चार खिलाड़ियों का स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन Dehradun News

    comedy show banner
    comedy show banner