नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 49 सदस्यीय टीम रवाना
35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की 49 सदस्यीय बालक-बालिका टीम का चयन कर लिया गया है। टीम गुंटूर आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो गई।
देहरादून, जेएनएन। 35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की 49 सदस्यीय बालक-बालिका टीम का चयन कर लिया गया है। टीम गुंटूर, आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो गई। दो से छह नवंबर तक चैंपियनशिप का आयोजन होना है।
टीम की रवानगी पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि इस साल आयोजित हुई नॉर्थ जोन, नेशनल जूनियर फेडरेशन कप एथलेटिक्स में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। उम्मीद है कि टीम आठ से दस पदक जीतने में सफल रहेगी।
उत्तराखंड की जूनियर एथलेटिक्स टीम
बालक अंडर-14 वर्ग- आदित्य पाल, साहिल, मो. सलमानी।
बालक अंडर-14 वर्ग- शगुन सिंह।
बालक अंडर-16 वर्ग- गौरव पटेल, सूरज यादव, अंशुल ढौंडियाल, गजेंद्र नेगी, गोपाल ठाकुर, अंकित भट्ट, योगेश संदल, सौरव कुमार।
बालिका अंडर-16 वर्ग- वैष्णवी नेगी, अनीषा, रोबिन, रमनीत कौर, रेशमा पटेल।
बालक अंडर-18 वर्ग- आदित्य राज, सत्यम सिंह, भावेश भट्ट, राकेश रोशन, आकाश पटेल, गौरव कुमार, सिद्धार्थ फोरे, कमल सामंत, हर्षदीप सिंह, मोहित पुरोहित, राजन चौधरी, हनी, अधिश घिल्डियाल, परमजीत सिंह, विनोद कुमार।
यह भी पढ़ें: त्यूणी के चार खिलाड़ियों का स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन Dehradun News
बालिका अंडर-18 वर्ग- निकिता बहुगुणा, संध्या बिंद, माया कुमारी, अंकिता, मानसी नेगी।
बालक अंडर-20 वर्ग- वैभव चौहान, आशीष चौधरी, अनिकेत काला, सूरज पंवार, अंकित सिंह, भारत वर्मा, सुनील कुमार।
बालिका अंडर-20 वर्ग- सिनिया, गौरव कोटियाल, अंकिता, राधा, रोजी पटेल।
यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु की टीम चैंपियनशिप के फाइनल में Dehradun News
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।