Durga Puja: द्रोणनगरी देहरादून में दुर्गा महोत्सव का उल्लास, भजनों पर झूमे भक्त, आरती कर सुख समृद्धि की कामना
Dehradun Durga Puja इन दिनों दुर्गा महोत्सव के उल्लास में द्रोणनगरी डूबी हुई है। विभिन्न क्षेत्रों में सजे पांडाल में भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना आरती कर सुख समृद्धि की कामना की। बुधवार को सिंदूर खेला और विसर्जन के साथ महोत्सव संपन्न होगा।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Dehradun Durga Puja द्रोणनगरी इन दिनों दुर्गा महोत्सव के उल्लास में डूबी हुई है। महोत्सव के तीसरे दिन विभिन्न क्षेत्रों में सजे पांडाल में भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना, आरती कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान भक्त मां के भजनों पर झूमते रहे।
भक्तों ने 108 दीये जलाकर की संधी पूजा
रायपुर दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आप्टल एस्टेट रायपुर के जूनियर क्लब में पुष्पांजलि, संधी पूजा और भोग के बाद मां का आरती नृत्य किया गया। भक्तों ने 108 दीये जलाकर संधी पूजा की। शंख ध्वनि प्रतियोगिता में महिलाओं ने उत्साह दिखाया।
कोलकाता व दिल्ली के कलाकारों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
इसके अलावा दुर्गाबाड़ी मंदिर बिंदाल, माडल कालोनी आराघर, रायपुर, करनपुर, प्रेमनगर समेत कई पांडाल में महोत्सव मनाया गया। बंगाली लाइब्रेरी पूजा समिति की ओर से करनपुर स्थित बंगाली लाइब्रेरी में दुर्गा पूजा का 100वां महोत्सव पर कोलकाता व दिल्ली के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। बुधवार को दशमी पर सिंदूर खेला और विसर्जन के साथ पांच दिवसीय महोत्सव का समापन होगा।
यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: देहरादून के परेड ग्राउंड में जलेगा 65 फीट ऊंचा रावण का पुतला, आधे घंटे तक होगी आतिशबाजी
जयपाल के भजनों पर झूमे
लक्ष्मण चौक स्थित श्री अभयमठ शक्तिपीठ में भव्य नवरात्र पूजन एवं माता की चौकी के नौवें दिन माता वैष्णो देवी दरबार से भजन गायक जयपाल व देहरादून से रेखा शर्मा के भजनों पर भक्त खूब झूमे। भजन गायक जयपाल के मंच पर आते ही भक्तों ने माता वैष्णो देवी के जयकारे लगाए। मां जैसा न प्यार मिलेगा, देख लो जग तौल के जयकारा बोल के आदि भजनों की प्रस्तुति दी।
इससे पहले शंक्रेश्वर महादेव का पुष्प से शृंगार किया गया। इस मौके पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, महापौर सुनील उनियाल गामा, कैंट विधायक सविता कपूर, कांग्रेस नेता अशोक वर्मा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, नरेंद्र मोदी सेना की अध्यक्ष रमा गोयल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।