झुग्गी के बच्चों पर पसीजा देहरादून DM का दिल, तुरंत दे दिए एक लाख रुपए, बाेले- भविष्य संवारने को करेंगे पूरी मदद
देहरादून में सोमवार को डीएम सविन बंसल ने जनसुनवाई की। इस दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने सीएसआर फंड से तत्काल एक लाख रुपए झुग्गी में रहने वाले बच्चों के भविष्य के लिए स्वीकृत कर दिए। इसके अलावा उन्होंने घर से निकाली गई बुजुर्ग महिला को सरकारी वाहन से सीनियर सिटीजन सेल भी पहुंचाया। जनसुनवाई में डीएम के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।

जागरण संवाददाता, देहरादून। आमजन के भीतर प्रशासन का भरोसा बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे जिलाधिकारी सविन बंसल का दिल झुग्गी में रहने वाले गरीब बच्चों पर पसीज गया। उन्होंने बांस की बावड़ी की दशा सुधारने के लिए तत्काल एक लाख रुपए स्वीकृत कर दिए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान प्रेम नगर निवासी एक दिव्यांग महिला ने बताया कि वह बीते 18 वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही है। अब तक वह 2500 बच्चों को शिक्षित कर चुकी हैं।
बावड़ी की मरम्मत को डीएम ने दिए एक लाख रुपए
उन्होंने बताया कि वह जिस बांस की बावड़ी में बच्चों को पढ़ाती हैं, उसकी दशा बेहद खराब है। बावड़ी की मरम्मत के लिए उन्हें 60 हजार रुपए की जरूरत है। दिव्यांग महिला के नेक कार्य और झुग्गी के बच्चों की स्थिति को समझते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने सीएसआर फंड से तत्काल एक लाख रुपए स्वीकृत कर दिए।
बच्चों के भविष्य संवारने को करेंगे हर संभव प्रयास
साथ ही भरोसा दिलाया कि वह बच्चों के भविष्य के लिए हर संभव सहायता करने को तैयार हैं। जनसुनवाई में ही डिफेंस कॉलोनी की बुजुर्ग महिला ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि उनके स्वजनों ने घर से निकाल दिया है। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ एसएसपी कार्यालय स्थित सीनियर सिटीजन सेल के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, बल्कि महिला को सरकारी वाहन से सेल तक पहुंचाने का इंतजाम भी किया।
यह भी पढ़ें: UP News: अब तहसीलों पर रहेंगी 'डीएम की आंखें', ADM स्तर के अधिकारियों को किया गया तैनात
सड़क पर अवैध कब्जे की शिकायत
जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, उपजिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उपजिलाधिकारी सदर हर गिरि, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के समक्ष पहुंची एक शिकायत में बताया गया कि नत्थनपुर में विधायक निधि से बनी सड़क पर अवैध कब्जा किया गया है।
पुलिस को कार्रवाई के निर्देश
रजिस्ट्री में सड़क की चौड़ाई 16 फीट है, जबकि 08 फीट के करीब भाग को ग्रिल लगाकर कब्जा लिया गया है। प्रकरण में जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। इसी तरह प्रेम नगर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर उनकी बाउंड्री वॉल तोड़कर बजरी डाले जाने के मामले में पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया।
सोलर प्लांट लगाया, अब बिल समायोजन के लिए चक्कर
ग्राम समाल्टा निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने सोलर प्लांट लगवाया था। अब वह प्लांट से बनाई गई बिजली के अनुसार अपने घर के बिल को समायोजित करने के लिए सालों से चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने मांग उठाई कि बिजली के बिल को समायोजित कराया जाए और उत्पादित विद्युत मूल्य का उन्हें भुगतान कराया जाए। शिकायत पर जिलाधिकारी ने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता के साथ ही गढ़वाल/संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता निवारण मंच के अध्यक्ष को भी पत्र भेजा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।