Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dehradun Dengue Update: दून में दो और व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि, जानें- लक्षण और बचाव के तरीके

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 06 Sep 2021 08:26 PM (IST)

    Dehradun Dengue Update डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को दो और व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। यह दोनों इंदिरानगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिले में अब तक 14 व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है जिनमें नौ अकेले इंदिरानगर क्षेत्र से हैं।

    Hero Image
    दून में दो और व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि, जानें- लक्षण और बचाव के तरीके।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Dengue Update देहरादून में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को दो और व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। यह दोनों इंदिरानगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिले में अब तक 14 व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें नौ अकेले इंदिरानगर क्षेत्र से हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार इंदिरानगर निवासी 17 वर्षीय एक युवक को तेज बुखार होने पर गांधी शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। युवक की स्थिति अब सामान्य है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा इंदिरानगर की ही 53 वर्षीय एक महिला में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। महिला की स्थिति सामान्य है और वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रही है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि अभी तक आए मामलों में गंभीर रूप से बीमार होने वालों की संख्या कम है।

    अधिकांश मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ रहा है। उनका कहना है कि बारिश के बाद कई जगह जलभराव की स्थिति हो जाती है। जिसके बाद यह लार्वा पनपते हैं, लेकिन तेज बारिश हुई तो लार्वा पानी के साथ बह जाते हैं और नष्ट हो जाते हैं। जहां-जहां भी डेंगू के मरीज मिले हैं वहां नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने फागिंग व लार्वानाशक दवा का छिड़काव किया है। साथ ही जन सामान्य से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वह अपने घर में पानी जमा न होने दें।

    डेंगू के लक्षण

    -तेज बुखार आना और ठंड लगना।

    -ब्लड प्रेशर का सामान्य से बेहद कम हो जाना।

    -मांसपेशी-जोड़ों, सिर और पूरे शरीर में दर्द होना।

    -शारीरिक कमजोरी आना, भूख नहीं लगना।

    -पूरे शरीर पर चकते भी हो सकते हैं।

    -तेज बुखार 3-4 दिन तक रहता है, कई बार पेट दर्द की शिकायत भी होती है और उल्टियां होने लगती हैं।

    यह भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination Slot: वैक्सीन के लिए स्लाट बुकिंग की बाध्यता नहीं, केंद्र पर जाएं; टीका लगवाएं

    ध्यान रहे

    -बिना चिकित्सकीय सलाह के दवाएं नहीं लेनी चाहिए।

    -झोलाझाप से इलाज नहीं कराना चाहिए।

    -सरकारी या अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं।

    ऐसे करें डेंगू की रोकथाम

    -घर के आसपास पानी जमा न होने दें।

    -कूलर के पानी को हर सप्ताह बदलें।

    -गमले और छत पर पड़े डब्बे, टायरों और पुराने बर्तनों में पानी जमा न होने दें।

    -घर में साफ-सफाई रखें, मास्किटो रेपेलेंट और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।

    -मच्छरों से बचने के लिए क्रीम लगाएं।

    -घर में नीम की पत्ती या उपलों का धुआं कर सकते हैं।

    -पूरे बांह की शर्ट और पैंट पहनें।

    -जमा पानी में केरोसिन या जला हुआ मोबिल आयल डालें।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: टिहरी में कोई सक्रिय मामला नहीं, कोरोना मुक्त होने वाला पहला जिला