Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19 Vaccination Slot: वैक्सीन के लिए स्लाट बुकिंग की बाध्यता नहीं, केंद्र पर जाएं; टीका लगवाएं

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 06 Sep 2021 04:19 PM (IST)

    Covid 19 Vaccination Slot कोविन पार्टल पर स्लाट बुकिंग की बाध्यता अब खत्म कर दी गई है। कोई भी लाभार्थी किसी भी सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकता है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 94.24 फीसद लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

    Hero Image
    वैक्सीन के लिए स्लाट बुकिंग की बाध्यता नहीं, केंद्र पर जाएं; टीका लगवाएं।

    जागरण संवादाता, देहरादून। Covid-19 Vaccination Slot कोविड टीकाकरण के लिए कोविन पार्टल पर स्लाट बुकिंग की बाध्यता अब खत्म कर दी गई है। कोई भी लाभार्थी किसी भी सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकता है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि जिले में अब तक 94.24 फीसद (प्रथम खुराक) लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि 14 लाख 27 हजार 997 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य है, जिनमें 13 लाख 45 हजार 799 व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम खुराक लग चुकी है। वहीं, चार लाख 93 हजार 773 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। अभी 82 हजार 198 व्यक्तियों को प्रथम और नौ लाख 34 हजार 224 व्यक्तियों को दूसरी खुराक लगनी शेष है।

    मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि घर-घर टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक जिले में 2100 दिव्यांगजन को टीका लगाया गया है। अगर किसी दिव्यांगजन को टीका लगना है तो उसके लिए 9368530756 पर व्हटसएप या मैसेज भेजा जा सकता है। विभाग की टीम उसे घर जाकर टीका लगाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 547 टीकाकरण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें 94 निजी केंद्र हैं।

    यह भी पढ़ें- छोटे अस्पतालों को मिले क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में छूट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया भरोसा

    वहीं, 109 मोबाइल टीम भी टीकाकरण कर रही हैं। इन मोबाइल टीम ने भी अभी तक एक लाख 84 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण किया है। वर्तमान में जिले में कोविशील्ड की तीन लाख 35 हजार 720 और कोवैक्सीन की 23 हजार 466 खुराक उपलब्ध हैं। टीकाकरण से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0134-2724506 पर काल की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन छह जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं