Cyber Crime: साइबर ठग ने यूपी का DGP बनकर युवती को लगाया चूना, एक क्लिक में गायब हो गए 48 हजार
देहरादून में एक युवती साइबर ठगी का शिकार हुई। ठग ने खुद को उत्तर प्रदेश का डीजीपी बताकर युवती से 48 हजार रुपये ठग लिए। युवती ने ऑनलाइन काम करते समय एक लिंक पर क्लिक किया था जिसके बाद उसे गिरफ्तारी का डर दिखाकर पैसे मांगे गए। समय पर शिकायत करने से 20 हजार रुपये बच गए और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। खुद को उत्तर प्रदेश का डीजीपी बताकर साइबर ठग ने एक युवती से 48 हजार रुपये की ठगी कर दी। ठग ने युवती से 20 हजार रुपये और ठग लिए थे, लेकिन समय पर साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर उनकी धनराशि बच गई। एक लिंक खोलने पर साइबर ठग ने गिरफ्तारी का भय दिखाया। पीड़ित की ओर से इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी तहरीर में किरसाली रोड निवासी सपना ने बताया कि आनलाइन काम करते समय एक लिंक पर क्लिक हो गया। लिंक पर क्लिक होते ही कोई वेबसाइट खुल गई। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक अज्ञात फोन किया और खुद को उत्तर प्रदेश का पुलिस अधिकारी बताते हुए रुपये मांगने शुरू कर दिए। व्यक्ति ने गोपनीय सूचना देखने के एवज में गिरफ्तारी करने का भय दिखाकर उनसे तत्काल 50 हजार स्थानांतरित करने को कहा गया।
युवती ने बताया कि उन्होंने एक बार में 23 हजार जबकि दूसरी बार 14 हजार रुपये किसी मोती लाल नामक व्यक्ति के खाते में स्थानांतरित किए। इसके बाद ठग ने खुद को उत्तर प्रदेश का डीजीपी बताकर दोबारा 11 हजार रुपये की मांग की।
डर के मारे उन्होंने धनराशि स्थानांतरित कर दी। इसके बाद 20 हजार रुपये स्थानांतरित करने को कहा गया तो यह भी उन्होंने गूगल पे के माध्यम से भेज दिए। साइबर ठग यहीं नहीं रुका उसने दोबारा फोन कर रुपये मांगे शक होने पर उन्होंने तत्काल साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की।
इसके बाद उनके 20 हजार रुपये होल्ड हो गए, लेकिन साइबर ठग ने उनसे 48 हजार रुपये की ठगी कर दी। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।