Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेफ्टिनेंट बन करता था ठगी, फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म पहन लेता था झांसे में; घर से बरामद हुए फेक डाक्यूमेंट्स

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 09 Oct 2021 08:47 PM (IST)

    स्पेशल टास्क फोर्स ने खुद को आर्मी का लेफ्टिनेंट बताने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि उसने फर्जी स्टार लगी यू ...और पढ़ें

    Hero Image
    लेफ्टिनेंट बन करता था ठगी, फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म पहन लेता था झांसे में।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। खुद को सेना में लेफ्टिनेंट बताकर युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर को उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इतना ही नहीं आरोपित ने खुद को लेफ्टिनेंट बताकर ही शादी भी कर ली थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खुद को आर्मी में लेफ्टिनेंट बताकर संवेदनशील क्षेत्रों में घूमता है। व्यक्ति सेना की स्टार लगी वर्दी भी पहनता है। एसटीएफ की टीम लंबे समय से व्यक्ति के बारे में सूचनाएं एकत्र कर रही थी। शनिवार को एसआइ विपिन बहुगुणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें एसआइ नरोत्तम बिष्ट, कांस्टेबल सुधीर केंसला और कादर खान शामिल थे। टीम ने आरोपित को कारगी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह खुद को लेफ्टिनेंट बताकर युवकों को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देता था। इसके एवज में वह दो लाख रुपये लेकर फर्जी आफर लेटर भी भेजता था।

    आरोपित की पहचान सचिन अवस्थी निवासी आबूनगर जीटी रोड फतेहपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। शातिर से एक लैपटाप, दो मोबाइल फोन, कई बैंक के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, आर्मी आफिसर के फर्जी पहचान पत्र, आर्मी में भर्ती के फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, इंडियन आर्मी की वर्दी, बूट और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपित के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित के दस्तावेज खंगाल रही है।

    खुद को लेफ्टिनेंट बताकर ही की थी शादी

    जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपित ने खुद को आर्मी में लेफ्टिनेंट बताकर ही शादी की थी। उनकी पत्नी फतेहपुर में रहती है, जिन्हें अब तक यही पता है कि उनका पति आर्मी में अधिकारी है। आरोपित कारगी चौक में कमरा लेकर रह रहा था और आसपास के व्यक्तियों से कहता था कि वह प्रापर्टी डीलर है।

    पहचान वालों को ही बनाता था शिकार

    पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है कि सचिन अपनी जान पहचान वालों से ही आर्मी में भर्ती करवाने के नाम पर ठगी करता था। अब तक वह तीन-चार युवकों से भर्ती करवाने के नाम पर रुपये ठग चुका है। शातिर ने इंटरनेट मीडिया पर भी अपनी वर्दी वाली फोटो शेयर की है। ऐसे में उनकी जान पहचान वालों को यही लगता था कि वह अधिकारी है।

    बुधवार को आइएमए के पास से पकड़ा था एक आरोपित

    वहीं, बीते बुधवार को भी आर्मी इंटेलीजेंस व प्रेमनगर थाना पुलिस ने आइएमए के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपित खुद को सेना पुलिस का जवान बताता था और सेना भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी करता था।

    यह भी पढ़ें- विकासनगर: कनासर रेंज से चेकिंग के दौरान 39 नग देवदार की लकड़ी बरामद, चालक मौके से फरार