देहरादून: होरावाला में चल रहे कसीनों से 25 आरोपित गिरफ्तार, पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में नकदी, ताश की गड्डी बरामद
सहसपुर थानाध्यक्ष को होरोवाला के एक रिसोर्ट में संचालित हो रहे कसीनो की शिकायत मिली। जिस पर क्षेत्राधिकारी नीरज सेमवाल के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर छापेमारी की गई। टीम में शामिल थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़ और एसटीएफ निरीक्षक अबुल कलाम संजीवनी रिसोर्ट होरोवाला पहुंचे।

जागरण संवाददाता, विकासनगर: पुलिस और एसटीएफ ने होरावाला में संचालित हो रहे कसीनो में 25 आरोपितों को गिरफ्तार किया। कसीनो से करीब 2.30 लाख रुपये के 23 क्वाइंस, लगभग सवा लाख रुपये नकद और ताश के पत्तों की 60 गड्डी बरामद की। गिरफ्तार आरोपित दिल्ली, हरियाण, सहारनपुर पंजाब व उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋष्ज्ञिकेश आदि क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने सभी के विरुद्ध जुआ अधिनियम में कार्रवाई की।
सहसपुर थानाध्यक्ष को होरोवाला के एक रिसोर्ट में संचालित हो रहे कसीनो की शिकायत मिली। उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, जिस पर क्षेत्राधिकारी नीरज सेमवाल के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर छापेमारी की गई। टीम में शामिल थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़ और एसटीएफ निरीक्षक अबुल कलाम संजीवनी रिसोर्ट होरोवाला पहुंचे। छापेमारी के दौरान रिसोर्ट के हाल में काफी संख्या में लोग गोल टेबल पर बैठकर कसिनो क्वाईंस और ताश की गड्डी से हार जीत की बाजी लगाते मिले।
गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में अपनी पहचान रवि शर्मा निवासी ऋषिकुल न्यू कालोनी हरिद्वार, संदीप नेगी निवासी ग्राम भैतण थाना नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल, सुमित जैन निवासी निरंजनपुर देहरादून, संयम बिन्द्रा निवासी धामावाला थाना कोतवाली नगर देहरादून, हनी कुमार आनन्द निवासी इन्द्रा नगर कालोनी सीमाद्वार देहरादून, भूपेन्द्र निवासी सहारनपुर कोतवाली नगर उत्तर प्रदेश, रिशीपाल ङ्क्षसह निवासी हरिद्वार, शिवम कुकरेती निवासी एकनेलरी एन्कलेव कैनाल रोड थाना राजपुर देहरादून, स्पर्श जायसवाल निवासी आदर्श एन्कलेव आइटी पार्क राजपुर देहरादून, हरेन्द्र निवासी न्यू कालोनी थाना मानसरोवर पार्क दिल्ली, अमित निवासी बी 60 दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी दिल्ली, भानू प्रताप सिह निवासी अशोक नगर थाना ज्योति नगर दिल्ली, गौरव जायसवाल निवासी राज प्लाजा राजपुर रोड देहरादून, प्रनव चौहान निवासी जगदीश नगर थाना उस्मानपुर दिल्ली, मयंक शर्मा निवासी एचपीआर रोड ऋषिकेश देहरादून, सौरव कालरा निवासी गंगानगर ऋषिकेष देहरादून, संजय निवासी ब्रहमकालोनी पानीपत हरियाणा, सतीश निवासी हीरालाल मार्ग कोतवाली ऋषिकेश, सौरव बलूनी निवासी धर्मपुर दून, रवि वर्मा निवासी यमुना विहार दिल्ली, रविन्द्र अग्रवाल निवासी ऋषिकेश, मनोज गुसाईं निवासी यमुना विहार थाना भजनपुरा दिल्ली, पारस गुलाटी निवासी घास मंडी ज्वालापुर हरिद्वार, कंवलजीत सिंह निवासी देहरादून रोड ऋषिकेश, जनरेल सिंह निवासी रघुमजरा पटियाला पंजाब के रूप में बताई। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि कसीनो का संचालन पारस गुलाटी और कपिल अरोड़ा कराते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।