Uttarakhand Crime News: हरिद्वार के झबरेड़ा में विदेश भेजने के नाम पर ग्रामीण से ठगे एक लाख रुपये
Uttarakhand Crime News हरिद्वार के झबरेड़ा में विदेश भेजने के नाम पर एक ग्रामीण से एक लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। रुपये वापस मांगने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, झबरेड़ा (हरिद्वार): विदेश भेजने के नाम पर दो व्यक्तियों ने एक ग्रामीण से एक लाख रुपये की ठगी कर ली है। जब पीड़ित ने रुपये की मांग की तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी।
थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव निवासी अफजाल अहमद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पूर्व गांव के ही तबरेज व फैजान ने उसे सऊदी अरब में नौकरी दिलवाने की बात कही।
इस पर वह आरोपितों के झांसे में आ गया। आरोपितों ने उसे बताया कि उसे एक लाख रुपये देने होंगे। इस रकम से उसका पासपोर्ट एवं वीजा बनवाया जाएगा। इसके बाद उसे विदेश भेज दिया जाएगा।
इस पर उसने दोनों को एक लाख रुपये दे दिए। काफी दिनों तक जब उसका पासपोर्ट बनकर नहीं आया तो उसने आरोपितों से इस बारे में पूछा। लेकिन, वह कोई ना कोई बहाना कर उसे टरकाते रहे।
इसी बीच उसे शक हुआ कि आरोपितों ने उसके साथ ठगी कर ली है। जिस पर उसने अपने एक लाख रुपये मांगे। इस पर आरोपितों ने उसके साथ गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मंगलौर : नौ लाख का गुड़ चालक ने किया गायब, मुकदमा
गुड़ मंडी मंगलौर से गोरखपुर के लिए गुड़ लेकर निकले चालक ने करीब नौ लाख रुपये का गुड़ गायब कर दिया। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रुड़की नारायण विहार निवासी विवेक भाटिया का मंगलौर गुड़ मंडी में गुड़ का व्यापार है। आठ जून को उन्होंने पुनीत रोड कैरियर से एक ट्रक किराये पर बुक करते हुए गोरखपुर के लिए 1264 डिब्बे गुड़ को भेजा था, जिसकी कीमत करीब साढ़े नौ लाख है।
विवेक भाटिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुड़ 3 दिन बाद 11 जून तक गोरखपुर हो जाना चाहिए था। 11 जून तक गुड़ नहीं पहुंचने पर गोरखपुर के व्यापारी ने विवेक भाटिया से संपर्क किया।
ट्रक चालक को लगातार फोन करने के बाद भी ट्रक चालक विजेंद्र यादव निवासी ग्राम बकनोरी रामपुर (उत्तर प्रदेश) उनका फोन भी नहीं उठा रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।