विकासनगर: किशोरी को प्रसव पीड़ा हुई तो सामने आया दुष्कर्म का मामला, आरोपित गिरफ्तार
विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी का शनिवार को स्वजन ने प्रसव कराया। दुष्कर्म के बाद वह गर्भवती हो गई थी। पिता की ओर से दी गई तहरीर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, विकासनगर (देहरादून)। देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी का शनिवार को स्वजन ने प्रसव कराया। दुष्कर्म के बाद वह गर्भवती हो गई थी। पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
कोतवाली विकासनगर पहुंचे दुष्कर्म पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपित शाहिद निवासी भट्टा रोड सराय गली विकासनगर ने उनकी 14 साल की पुत्री को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उनकी पुत्री ने इस घटना के बारे में पहले परिवार के किसी सदस्य को नहीं बताया। पुत्री के नौ माह की गर्भवती होने पर स्वजन को इसकी जानकारी हुई। शुक्रवार प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसने सुरक्षित तरीके से बच्चे को जन्म दिया।
शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित धारा व अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच थाना कालसी की दारोगा अंजना चौहान को सौंपी गई। कोतवाल प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम में शामिल दारोगा अंजना, सिपाही सोहनलाल व त्रेपन सिंह ने आरोपित की लोकेशन ट्रेस की तो वह अपने घर पर मिला। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपित शाहिद को उसके घर से दबोच लिया। कोतवाल के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
कबाड़ की दुकान में लगी आग, सामान जला
शिवालिक स्कूल के निकट कबाड़ की दुकान में आग लगने से तीन वाहन सहित अन्य सामान जल गया। जिला अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी कि स्कूल के निकट राणा ट्रेडर्स कबाड़ की दुकान में आग लग गई है। आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। इसलिए चार वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से दो छोटे हाथी व दुकान में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। प्राथमिक जानकारी में आग पटाखों के कारण लगी है। टीम ने करीब सात घंटे में आग पर काबू पाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।