Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकासनगर: किशोरी को प्रसव पीड़ा हुई तो सामने आया दुष्कर्म का मामला, आरोपित गिरफ्तार

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 07 Nov 2021 10:18 AM (IST)

    विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी का शनिवार को स्वजन ने प्रसव कराया। दुष्कर्म के बाद वह गर्भवती हो गई थी। पिता की ओर से दी गई तहरीर ...और पढ़ें

    Hero Image
    विकासनगर: किशोरी को प्रसव पीड़ा हुई तो सामने आया दुष्कर्म का मामला, आरोपित गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, विकासनगर (देहरादून)। देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी का शनिवार को स्वजन ने प्रसव कराया। दुष्कर्म के बाद वह गर्भवती हो गई थी। पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली विकासनगर पहुंचे दुष्कर्म पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपित शाहिद निवासी भट्टा रोड सराय गली विकासनगर ने उनकी 14 साल की पुत्री को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उनकी पुत्री ने इस घटना के बारे में पहले परिवार के किसी सदस्य को नहीं बताया। पुत्री के नौ माह की गर्भवती होने पर स्वजन को इसकी जानकारी हुई। शुक्रवार प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसने सुरक्षित तरीके से बच्चे को जन्म दिया।

    शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित धारा व अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच थाना कालसी की दारोगा अंजना चौहान को सौंपी गई। कोतवाल प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम में शामिल दारोगा अंजना, सिपाही सोहनलाल व त्रेपन सिंह ने आरोपित की लोकेशन ट्रेस की तो वह अपने घर पर मिला। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपित शाहिद को उसके घर से दबोच लिया। कोतवाल के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

    कबाड़ की दुकान में लगी आग, सामान जला

    शिवालिक स्कूल के निकट कबाड़ की दुकान में आग लगने से तीन वाहन सहित अन्य सामान जल गया। जिला अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी कि स्कूल के निकट राणा ट्रेडर्स कबाड़ की दुकान में आग लग गई है। आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। इसलिए चार वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से दो छोटे हाथी व दुकान में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। प्राथमिक जानकारी में आग पटाखों के कारण लगी है। टीम ने करीब सात घंटे में आग पर काबू पाया।

    यह भी पढें- पहली पत्नी होने के बावजूद एक व्‍यक्ति ने की दूसरी शादी, ज्वेलरी लेकर हुआ फरार; मुकदमा दर्ज