Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली पत्नी होने के बावजूद एक व्‍यक्ति ने की दूसरी शादी, ज्वेलरी लेकर हुआ फरार; मुकदमा दर्ज

    By Edited By:
    Updated: Sat, 06 Nov 2021 10:33 PM (IST)

    एक व्यक्ति ने पहली पत्नी और बच्चे होने के बावजूद दूसरी शादी कर ली। जब दूसरी पत्‍नी गर्भवती हो गई तो उसने उसे देहरादून छोड़ दिया। वह पत्‍नी के गहने नकद ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहली पत्नी व बच्चे होने के बावजूद एक व्यक्ति ने दूसरी शादी कर ली।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पहली पत्नी व बच्चे होने के बावजूद एक व्यक्ति ने दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी जब गर्भवती हो गई तो वह उसे देहरादून छोड़कर उसके गहने, नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। महिला हेल्पलाइन की जांच के बाद वसंत विहार थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिया निवासी वसंत विहार ने पूर्व में महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि उनके पहले पति की मृत्यु हो गई थी। उनकी 14 साल की एक बेटी है। महिला ने फिर से शादी करने के लिए एक मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल अपलोड किया। एक व्यक्ति ने संपर्क कर अपना नाम विशाल गुप्ता बताया और कहा कि उसका अच्छा व्यवसाय है और वह गाजियाबाद में काम करता है। उसकी अब तक शादी नहीं हुई है, ऐसे में दोनों ने शादी की योजना बना ली।

    आठ मई 2020 को प्रिया का विवाह विशाल गुप्ता से हुआ और वह महिला को गाजियाबाद ले गया, जहां उन्होंने किराये पर मकान लिया। इसी बीच महिला गर्भवती हो गई। जब उसकी डिलीवरी नजदीक आई तो आरोपित उसे देहरादून में उसके घर छोड़कर चला गया। 27 फरवरी को महिला को पता चला कि उसके पति का असली नाम विशाल गुप्ता नहीं बल्कि धर्मेंद्र है। वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। 14 मार्च 2021 को महिला ने धर्मेंद्र को बताया कि वह गाजियाबाद आ रही है। ऐसे में आरोपित ने उसे लेने के लिए खुद रेलवे स्टेशन आने की बात कही। तीन-चार घंटे इंतजार करने के बाद भी वह रेलवे स्टेशन पर नहीं आया। जब महिला खुद ही किराये वाले मकान पर पहुंची तो देखा कि वहां पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद महिला ने अपने पति को फोन किया तो उसने महिला को दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट बुलाया, जहां दोनों की मुलाकात हुई।

    महिला ने जब आरोपित से डिलीवरी का खर्चा मांगा तो उसने कहा कि वह दो दिन बाद देहरादून आ रहा है, लेकिन वह नहीं आया। अप्रैल महीने में फिर महिला दिल्ली चली गई तो आरोपित वहां नहीं मिला। महिला उसके आफिस गई और वहां से घर का पता लिया। काफी खोजबीन करने के बाद वह आरोपित के घर निरंकारी कालोनी धीरपुर दिल्ली पहुंची, जहां धर्मेंद्र के स्वजन ने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसकी 10 साल की बेटी है। महिला ने धर्मेंद्र पर आरोप लगाया कि उसने धोखे से उससे शादी की है और उसका लैपटाप, नकदी, ज्वेलरी व ढाई लाख रुपये हड़प लिए। इंस्पेक्टर वसंत विहार देवेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपित धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें:-रुद्रप्रयाग : बसुकेदार क्षेत्र में विवाहिता संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, पिता ने लगाया हत्‍या का आरोप