देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र से भागी युवतियों के गंभीर आरोप, कहा- दुष्कर्म करता था संचालक; महिला आयोग भी सक्रिय
शहर के समीपवर्ती क्लेमेनटाउन इलाके में चल रहे वाक एंड विन सोवर लिविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर में शर्मनाक करतूत सामने आई है। सेंटर संचालक ने नशा छोड़ने के लिए यहां आई एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। साथी तीन अन्य युवतियों से भी वह छेड़छाड़ करता था।

जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर के समीपवर्ती क्लेमेनटाउन इलाके में चल रहे वाक एंड विन सोवर लिविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर में शर्मनाक करतूत सामने आई है। सेंटर संचालक ने नशा छोड़ने के लिए यहां आई एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। साथी तीन अन्य युवतियों से भी वह छेड़छाड़ करता था। पांच अगस्त को सेंटर से भागी चार युवतियों का शनिवार को पुलिस से सामना हुआ तो उन्होंने आपबीती सुनाई। पुलिस ने देवप्रयाग, पौड़ी निवासी सेंटर संचालक विद्यादत्त रतूड़ी और उसकी साझीदार अलीगढ़ उप्र निवासी विभा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विभा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, संचालक फरार है। पुलिस ने सेंटर की ऊपरी मंजिल को सील कर दिया है। इसकी निचली मंजिल पर नशा छुड़वाने के लिए आए युवक रह रहे हैं।
क्लेमेनटाउन थाने के एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि सेंटर संचालक की करतूत से परेशान होकर चार युवतियां पांच अगस्त को मौका पाकर यहां से बाहर निकल गई थीं। इनमें तीन देहरादून और एक रुड़की की रहने वाली है। रुड़की निवासी युवती के यहां अजबपुर क्षेत्र में रिश्तेदार रहते हैं, वह अपने रिश्तेदारों के घर चली गई। जबकि अन्य तीन युवतियां अपने रिश्तेदार के साथ त्यागी रोड स्थित एक होटल में चली गईं।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस रुड़की निवासी युवती तक पहुंच गई। इसके बाद पुलिस होटल में ठहरी तीन अन्य युवतियों तक पहुंची। पूछताछ में युवतियों ने सेंटर संचालक की करतूत बताईं। इनमें से एक युवती ने पुलिस को बताया कि संचालक विद्यादत्त ने नशीला पदार्थ मुहैया कराने का लालच देकर चार बार उसके साथ दुष्कर्म किया। अन्य युवतियों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। युवतियों का कहना था कि वह अपनी अस्मत बचाने के लिए सेंटर से भागीं।
शिकायत की तो महिला ने पीटा
पीड़ित युवती के अनुसार एक दिन जब उसने दुष्कर्म की शिकायत संचालक की साझीदार विभा सिंह से की तो उसने उसे बुरी तरह पीटा। पिटाई की शिकायत अन्य युवतियों ने भी की। उन्होंने पुलिस अपने शरीर पर पिटाई के निशान भी दिखाए। पुलिस के अनुसार, टीम के सेंटर पर पहुंचने से पहले ही संचालक फरार हो गया था। उसकी साझीदार विभा सिंह भी फरार होने की फिराक में थी, लेकिन इससे पहले गिरफ्तार कर लिया गया।
कमरों में मिली नशे की सामग्री
एसओ के अनुसार, यह सेंटर फरवरी में शुरू हुआ था। दो मंजिले इस सेंटर में ऊपरी मंजिल में पांच युवतियां और भूतल पर 17 युवक रह रहे थे। यह सभी नशे की लत छुड़वाने के लिए यहां आए हैं। पुलिस ने बताया कि कमरों की तलाशी में नशे की सामग्री भी बरामद हुई। हैरान करने वाला पहलू यह कि सेंटर पर इलाज के लिए कोई चिकित्सक तैनात ही नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।