Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में फिर बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, FRI में पर्यटकों और आमजन की एंट्री एक हफ्ते तक बंद, दस आइएफएस मिले पॉजिटिव

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 27 Nov 2021 12:28 PM (IST)

    Dehradun Coronavirus Update कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर मुश्किलें बढ़ा दी है। इंदिरा गांधी वन अकादमी में ट्रेनिंग को पहुंचे 10 आइएफएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद अब एक हफ्ते के लिए यहां आमजन और पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।

    Hero Image
    FRI में पर्यटकों और आमजन की एंट्री पर एक हफ्ते की रोक।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते ग्राफ ने चिंता भी बढ़ा दी है। राजधानी देहरादून में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (Indira Gandhi National Forest Academy) में मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए पहुंचे 10 आइएफएस (भारतीय वन सेवा) अधिकारी पाजिटिव मिले हैं। इसे देखते हुए यहां एक हफ्ते के लिए आमजन और पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। फिलहाल, अगले आदेश तक कोई भी संक्रमित अधिकारी यहां से बाहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, देशभर के 48 आइएफएस अधिकारी (IFS Officer) मिड टर्म करियर ट्रेनिंग (Mid Term Career Training) पर हैं। पहले इन अधिकारियों ने लखनऊ में प्रशिक्षण लिया, जिसके बाद एक हफ्ते दिल्ली में ट्रेनिंग चली। इसके बाद ये सभी आइजीएनएफए में साप्ताहिक प्रशिक्षण के लिए शुक्रवार को दून पहुंचे थे। दून के लिए प्रस्थान से पहले सभी का दिल्ली में कोरोना टेस्ट कराया गया था। इसमें 10 अधिकारी संक्रमित पाए गए।

    इनमें से तीन अधिकारी (हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के) पहले ही अपने गंतव्य को चले गए थे। अकादमी में सात संक्रमित अधिकारी पहुंचे। इसके बाद अकादमी ने भी कोरोना की जांच कराई। इस दफा तीन अन्य अधिकारी भी संक्रमित पाए गए। यहां 10 अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कुछ में हल्के लक्षण दिख रहे हैं। हालांकि, सभी का स्वास्थ्य सामान्य है।

    यह भी पढ़ें- वैक्सीन ने किया बचाव, सामान्य स्थिति में मरीज; वैक्सीन से मरीज को कोरोना से लड़ने में मिलती है मदद

    बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

    आइएफएस अधिकारियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद अकादमी के ओल्ड हास्टल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश जारी कर दिया गया। करीब पांच माह बाद दून में कंटेनमेंट जोन बनाया गया। अगले आदेश तक कोई भी संक्रमित अधिकारी यहां से बाहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus: उत्तराखंड में कोरोना के 13 नए मामले, 26 मरीज स्वस्थ, दून में सक्रिय मामले अब सौ से कम