Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो फीसद के आसपास टिकी देहरादून की कोरोना संक्रमण दर, पढ़िए पूरी खबर

    मई शुरू होते ही दून में संक्रमण दर तेजी से ऊपर चढ़ी। करीब 13 दिन की तेजी के बाद उसी रफ्तार से कोरोना के मामले घटने भी लगे। हालांकि संक्रमण दर के दो फीसद के करीब आने के बाद इसमें ठहराव आ गया है।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 11 Jun 2021 11:05 AM (IST)
    Hero Image
    पहली दफा दून में दो जून को संक्रमण दर तीन फीसद से नीचे आ गई थी।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। मई शुरू होते ही दून में संक्रमण दर तेजी से ऊपर चढ़ी। करीब 13 दिन की तेजी के बाद उसी रफ्तार से कोरोना के मामले घटने भी लगे। हालांकि, संक्रमण दर के दो फीसद के करीब आने के बाद इसमें ठहराव आ गया है। पहली दफा दून में दो जून को संक्रमण दर तीन फीसद से नीचे आ गई थी। तब से अब तक नौ दिन हो चुके हैं और संक्रमण दर इसी आंकड़े के इर्द-गिर्द सिमटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई माह से लेकर अब तक की स्थिति देखें तो जब दून में संक्रमण दर दो फीसद के करीब आई थी, तब से अब तक इसे एक के करीब पहुंच जाना चाहिए था। लिहाजा, कहा जा सकता है कि कोरोना का संक्रमण घटा जरूर है, मगर अभी इसे किसी भी दशा में हल्के में नहीं लिया जा सकता। जिस तरह से बाजार में हालात सामान्य हो रहे हैं और लोग बेफिक्र होने लगे हैं, उससे स्थिति बिगड़ भी सकती है। क्योंकि यदि हालात सामान्य होते तो संक्रमण दर दो जून से अब तक एक फीसद के करीब भी पहुंच चुकी होती।

    दून में महज 392 एक्टिव केस

    दून के लिए यह बड़ी राहत की बात है कि अब महज 392 एक्टिव केस रह गए हैं और रोजाना नए मामलों से अधिक लोग स्वस्थ हो रहे हैं। गुरुवार को भी 94 नए मामलों की अपेक्षा कहीं अधिक 168 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत गए। हालांकि, अभी भी मौत के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं, जो चिंता का सबब बने हैं। दून में 12 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई। अब तक दून में 3399 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

    • कोरोना संक्रमण चढ़ाव व उतार

    • 20 फीसद से ऊपर : एक मई से 13 मई (कुल 13 दिन)
    • 10 फीसद के करीब : 14 से 22 मई (09 दिन)
    • 10 से नीचे पांच फीसद तक: 23 से 28 मई (छह दिन)
    • 03 फीसद के करीब: 29 मई से एक जून (04 दिन)
    • दो फीसद के करीब : दो जून से अब तक (09 दिन से)

    यह भी पढ़ें- Rishikesh Coronavirus Update: ऋषिकेश क्षेत्र में 21 लोग मिले संक्रमित, तीन मरीज हुए पूरी तह ठीक

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें