Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छांगुर गिरोह के चुंगल में फंसी पीड़ित के कोर्ट में बताई कहानी, कैसे आरोपितों ने उसे मतांतरण के लिए उकसाया?

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:28 AM (IST)

    देहरादून में जलालुद्दीन गिरोह के मामले में प्रेमनगर की युवती के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज हुए। युवती ने बताया कि कैसे उसे धोखे और प्रलोभन से मतांतरण के लिए उकसाया गया। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवती को इस्लाम अपनाने के लिए कश्मीर बुलाया गया और पाकिस्तान के मौलवी से संपर्क कराया गया।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर गिरोह में फंसी प्रेमनगर की युवती के पुलिस ने मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज करा दिए हैं। बयानों में पीड़ित ने मतांतरण की पूरी कहानी बयां की। बताया कि किस तरह से आरोपितों ने उसे झांसे में लेकर व तरह-तरह के प्रलोभन देकर मतांतरण के लिए उकसाया था। वहीं पुलिस रानीपोखरी निवासी युवती के मजिस्ट्रेटी बयान बुधवार को दर्ज करा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतांतरण गिरोह के चुंगल में फंसी रानीपोखरी निवासी मरियम से पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रेमनगर निवासी सुमैया के बारे में जानकारी मिली थी।

    पीड़ित ने कोर्ट में बताई कहानी, कैसे आरोपितों ने उसे मतांतरण के लिए उकसाया

    आरोपित अब्दुल रहमान ने मतांतरण के लिए सुमैया को भी प्रेरित किया था। सुमैया उम्र 28 वर्ष जोकि पढाई करने के लिए बरेली से देहरादून आई थी, को बहला फुसलाकर और प्रलोभन देकर कुछ मुस्लिम लोगों ने धर्मांतरण के लिए उसका ब्रेनवॉश किया।

    अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का बनाया दबाव

    गिरोह ने उसका मतांतरण कराकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिए दबाव बनाया। इस मामले में थाना प्रेमनगर में छह आरोपितों के विरुद्ध उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    सुमैया ने दी एजूकेशन की जानकारी

    पूछताछ में युवती ने बताया कि वह प्रारंभ से ही केंद्रीय विद्यालय में पढ़ी और गणित में बीएससी की हुई है। कॉलेज के दौरान एनसीसी में सी सर्टिफिकेट प्राप्त है तथा बहुत अच्छी पेंटर भी है। युवती ने फाइन आर्ट्स में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। युवती का अपने स्वजनों से कुछ कारणवश तालमेल न होने के कारण बरेली की रहने वाली एक मुस्लिम युवती से दोस्ती हुई जिसने इसका विश्वास जीतकर धीरे-धीरे इस्लाम धर्म के बारे में अच्छी-अच्छी बातें बताकर और मुस्लिम साहित्य उपलब्ध करवाकर इसका संपर्क कश्मीर की एक युवती से कराया।

    जूम एप पर कुरान की दी तालीम

    उस युवती ने जूम एप पर सुमैया को कुरान की तालीम दी। कश्मीर के पुलवामा की रहने वाली कुरान की तालीम देने वाली युवती ने सुमैया को रमजान में कश्मीर भी बुलवाया और इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया। लूडो खेलने के दौरान समुैया की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले मौलवी तनवीर अहमद से हुई, जिसने निशुल्क कुरान पढ़ाने का प्रस्ताव दिया। मौलवी ऑनलाइन कुरान की कक्षा कई लोगों को देता था जिनमें भारत से भी कई लोग जुडे़ थे।

    ये भी पढ़ेंः मतांतरित गिरोह के चंगुल से बचाई युवतियों ने बताई सच्चाई, 'मुस्लिम युवकों से निकाह नहीं करना चाहतीं थीं'

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: महिला डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, धोखे से मतांतरण कर किया निकाह; फिर दुष्कर्म