Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Election: पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण को आज थम जाएगा प्रचार का शोर, 28 को पड़ेंगे वोट

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 09:01 AM (IST)

    देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार शनिवार शाम को थम गया। 28 जुलाई को 40 विकासखंडों में मतदान होगा जिसमें 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशी मैदान में हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के कारण निर्वाचन आयोग ने सतर्कता बढ़ा दी है। पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 40 विकासखंडों में 28 जुलाई को होने वाले मतदान के दृष्टिगत प्रचार का शोर शनिवार शाम पांच बजे थम जाएगा। शनिवार से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो जाएगी। द्वितीय चरण में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने 28 जुलाई को देहरादून, टिहरी, नैनीताल व बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी और पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़ व ऊधम सिंह नगर जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। इसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग भी विशेष सतर्कता बरत रहा है।

    पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 24 जुलाई को 89 विकासखंडों में मतदान हुआ था। इसमें 68 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग पार्टियां भी मतदान संपन्न कराने के बाद सकुशल लौट आई हैं। अब द्वितीय चरण में 28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

    राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के अनुसार पोलिंग पार्टियों की रवानगी शनिवार से शुरू होगी। चुनाव प्रेक्षक, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी द्वितीय चरण के चुनाव के लिए मोर्चा संभाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान के दृष्टिगत सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

    इन पदों के लिए 28 जुलाई को मतदान 

    पद
    संख्या
    प्रत्याशी
    जिला पंचायत सदस्य 149 716
    क्षेत्र पंचायत सदस्य 1225 4214
    ग्राम प्रधान 2726 7833
    ग्राम पंचायत सदस्य 933 1988