Weather Update: उत्तराखंड में मौसम बरपा सकता है कहर! देहरादून सहित सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून नैनीताल समेत सात जिलों में अगले दो दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी दी गई है। अब अगले दो दिन उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम आफत बन सकता है। पहाड़ों पर भूस्खलन से रास्ते बाधित हैं जबकि मैदानों में जलभराव की समस्या है। नदी-नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक घने बादल छाये हुए हैं और कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर हो रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण दुश्वारियां बनी हुई हैं। जगह-जगह भूस्खलन के कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कारण पारे में गिरावट दर्ज की गई।
अब अगले दो दिन उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम आफत बन सकता है। देहरादून-नैनीताल समेत सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों में संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर सतर्क रहने की सलाह है। साथ ही नदी-नालों के किनारों पर विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है।
शुक्रवार मध्य रात्रि से ही प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम से तीव्र बारिश का दौर शुरू हो गया है। जो कि सुबह तक जारी रहा। चमोली में सर्वाधिक 186 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबकि, देहरादून में भी सुबह तक 100 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा कुमाऊं के भी कई इलाकों में भारी वर्षा रिकार्ड की गई।
चारधाम और आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुककर बौछारों का दौर बना रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में राजमार्ग समेत कई संपर्क मार्गों पर भूस्खलन होने से आवाजाही प्रभावित रही। कई ग्रामीण क्षेत्रों में मार्ग पूरी तरह बाधित हो गए। दून में सुबह हुई जोरदार बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया और कई कालोनियों में सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं। हालांकि, दिनभर आसमान में घने बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, रविवार और सोमवार को प्रदेश के कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश हो सकती है। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश काे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट है। शेष जिलों में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।