Uttarakhand News: छह जिलों में विकास कार्यों को लगेंगे पंख, CM धामी ने मंजूर किए 6.89 करोड़
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के हेस्को ग्राम में नेचर पार्क बनाने के लिए एक करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। साथ ही चमोली पिथौरागढ़ चंपावत अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर जिलों में सड़क खेल मैदान मंदिरों के जीर्णोद्धार जैसे विकास कार्यों के लिए भी धन आवंटित किया गया है। इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों को लाभ होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी घोषणाओं के क्रम में छह जिलों में सड़क, खेल मैदान, मंदिरों का सुंदरीकरण समेत विभिन्न कार्यों के लिए 6.89 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसमें देहरादून जिले के शुक्लापुर स्थित हेस्को ग्राम में नेचर पार्क की स्थापना के लिए एक करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस योजना के लिए 60 लाख रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने चमोली जिले के अंतर्गत भराड़ीसैंण के नजदीकी सारकोट ग्राम में पौराणिक क्वाठा के जीर्णाेद्धार व पुनर्निर्माण के लिए 45.40 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। पिथौरागढ़ जिले में जमराड़ी से मेल्टीनाथ होते हुए थलकेदार तक संपर्क मार्ग के लिए 25 लाख रुपये मंजूर किए हैं।
इसी जिले में ग्राम सभा पाभें में खेल मैदान के विस्तारीकरण को 68.59 लाख रुपये स्वीकृत करते हुए प्रथम किस्त के रूप में 41.15 लाख की राशि अवमुक्त करने का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
चंपावत जिले के बनबसा में सैनिक स्मारक के निर्माण को एक करोड़ की स्वीकृति देते हुए प्रथम किस्त के रूप में 60 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। इसी जिले की 10 सहकारी समितियों में आधार व कामन सर्विस सेंटर की स्थापना के लिए 60 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Dehradun News: बस की रोजाना कमाई 15 हजार से कम होने पर परिचालक पर होगी कार्रवाई, मुख्यालय भेजी जाएगी दैनिक रिपोर्ट
अल्मोड़ा जिले में मानिला देवी मंदिर के सुंदरीकरण व जीर्णाेद्धार के लिए एक करोड़ की राशि जारी की गई है। इसी जिले के ग्राम शैली में पाताल देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 87.95 लाख रुपये की स्वीकृति देते हुए 52.77 लाख की पहली किस्त भी अवमुक्त की गई है।
ऊधम सिंह नगर जिले में नगर निगम रुद्रपुर के अंतर्गत आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण के लिए एक करोड़ की वित्तीय स्वीकृति देते हुए प्रथम किस्त के रूप में 60 लाख रुपये अवमुक्त करने का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।