Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: बस की रोजाना कमाई 15 हजार से कम होने पर परिचालक पर होगी कार्रवाई, मुख्यालय भेजी जाएगी दैनिक रिपोर्ट

    उत्तराखंड परिवहन निगम जो वित्तीय संकट से जूझ रहा है अब खाली बसें चलाने वाले कंडक्टरों पर कार्रवाई करेगा। कम आय वाली बसों के कंडक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी। निगम के बेड़े में 1350 बसें हैं और कुछ कंडक्टर यात्रियों को बैठाने में रुचि नहीं दिखाते। सात कंडक्टरों को कार्यालय सहायक के पद पर पदोन्नति मिली है।

    By Ankur Agarwal Edited By: Ashish Mishra Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:39 AM (IST)
    Hero Image
    बस की दैनिक कमाई 15 हजार रुपये से कम तो नपेंगे परिचालक। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, देहरादून। करीब 70 करोड़ रुपये के आर्थिक घाटे में चल रहे उत्तराखंड परिवहन निगम ने अब बसें खाली दौड़ाने वाले परिचालकों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने सभी डिपो से कम आय देने वाले परिचालकों की दैनिक रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी आदेश दिया गया कि यदि किसी बस की दैनिक आय 15 हजार रुपये से कम आ रही तो परिचालक को मार्ग पर भेजने से पहले उसका स्पष्टीकरण तलब किया जाए। यदि, परिचालक नहीं सुधरते तो उनके विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

    परिवहन निगम के पास वर्तमान में 1350 बसों का बेड़ा है। जिनमें 850 बसें निगम की अपनी हैं, जबकि बाकी अनुबंधित हैं। अनुबंधित बसों पर चालक बस ऑपरेटर का, जबकि परिचालक निगम का होता है।

    वर्तमान में निगम करीब 70 करोड़ रुपये से अधिक के घाटे में चल रहा है और कर्मचारियों को दो माह से वेतन तक नहीं मिला है। बसों की कमाई भी लगातार घाटे में जा रही है। ऐसे में अब परिवहन निगम ने कामचोरी करने वाले परिचालकों के विरुद्ध कदम उठाने की तैयारी कर ली है।

    दरअसल, कुछ परिचालक बसों में यात्रियों को बैठाने में रूचि ही नहीं दिखाते और बसें खाली दौड़ती हैं। ऐसे में बसों का खर्च भी नहीं निकल रहा। निगम महाप्रबंधक ने आदेश दिया है कि अब जिस बस की दैनिक आय 15 हजार रुपये से कम होगी, उसके परिचालक पहले अपने वरिष्ठ केंद्र प्रभारी के समक्ष उपस्थित होंगे। 

    इसके साथ ही डिपो के सहायक महाप्रबंधक ऐसे परिचालकों की रिपोर्ट तैयार कर निगम मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे। लगातार कम आय देने वाले परिचालकों को मार्ग पर न भेजने को कहा गया है।

    सात परिचालक प्रोन्नति के बाद बने कार्यालय सहायक

    देहरादून मंडल में परिवहन निगम के सात परिचालकों को कार्यालय सहायक द्वितीय के पद पर प्रोन्नति दी गई है। मंडल प्रबंधक सुरेश चौहान की ओर से जारी आदेश में देहरादून डिपो में तैनात रुचि दीवान व प्रवीण कुमार, रुड़की डिपो के अरविंद कुमार और ग्रामीण डिपो के रविश गौतम, रवि कपूर, अरुण कुमार समेत जितेंद्र सिंह रावत को प्रोन्नति दी गई है। इसके साथ ही इन कार्मिकों के तबादले भी नवीन स्थान पर किए गए हैं।