Dehradun News: फर्जी कंपनी बनाकर दिया नौकरी देने का झांसा, एसटीएफ की जांच के बाद मुकदमा दर्ज
देहरादून में राजस्थान के एक व्यक्ति पर बिहार के युवक को फर्जी कंपनी बनाकर नौकरी का झांसा देने का आरोप लगा है। एसटीएफ की जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उससे पैन कार्ड और आधार कार्ड लेकर उसके नाम पर फर्जी कंपनी खोल दी और धोखाधड़ी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। थाना सहसपुर की पुलिस ने राजस्थान के एक व्यक्ति के खिलाफ बिहार निवासी युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी कंपनी बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसटीएफ की जांच के बाद की गई है।
पीड़ित डब्लू कुमार मूल निवासी चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के पीछे सहोखर, नालंदा (बिहार) हाल निवासी मोहल्ला कुमरार ठकुरवाडी रोड पटना (बिहार) ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड को शिकायत भेजी थी।
शिकायत में उसने बताया था कि वह वर्तमान में एक कंपनी में सामान डिलीवरी करने का कार्य करता है। वह वर्ष 2020 में भिवाड़ी (राजस्थान) में बल्ब होल्डर की फैक्ट्री में आठ हजार रुपये प्रतिमाह पर काम करता था। तब उसकी उम्र 17 वर्ष थी।
एक बार वह जब भिवाड़ी स्थित पीएनबी की शाखा से लौट रहा था तभी नीलम चौक भिवाड़ी पर उसे एक व्यक्ति मिला। उसने अपना नाम नवीन बंसल निवासी आशियाना ग्रीन भिवाड़ी (राजस्थान) बताया।
उसने कहा कि उसकी गुरुग्राम हरियाणा में दवा की कंपनी है। अगर नौकरी करनी है, तो उसके साथ गुरुग्राम चलना पड़ेगा। व्यक्ति ने उसे ज्यादा वेतन का लालच दिया। पीड़ित ने कहा कि अभी वह अपने गांव बिहार जा रहा है। 15-20 दिन बाद वापस लौटेगा।
नवीन ने उससे कहा कि अपना आधार व पैन कार्ड व कंपनी के लिए एक मोबाइल सिम लेकर आना। गांव से वापस लौटा तो नवीन नीलम चौक भिवाड़ी पर मिला और उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने साथ गुरुग्राम ले गया। वहां पहुंचकर उसने पीड़ित से पैन कार्ड, आधार कार्ड व सिम ले लिया। कहा कि सैलरी के लिए खाता खुलवाना है। नवीन ने उससे बैंक के कई फार्म व एक खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षर भी करवाए।
इसके अलावा चेकबुक के सभी चेक पर नवीन बंसल ने बैंक में ही हस्ताक्षर करा लिए थे। बाद में उसे पता चला कि नवीन बसंल ने धोखाधड़ी कर उसके नाम से फर्जी फार्मा कंपनी खोली है।
इसी कंपनी से नवीन बंसल फर्जी तरीके से देहरादून के सहसपुर में स्थित दवाई कंपनियों दवा हरियाणा व भिवाड़ी राजस्थान में मंगवाता है। एसएसआई सहसपुर विकास रावत के अनुसार नवीन बंसल के विरुद्ध धोखाधड़ी कर अनुचित लाभ लेने, फर्जी कंपनी खोलने के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।