Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: बेटी की पढ़ाई के लिए आधी फीस कराई माफ... मां ने डीएम सविन बंसल से लगाई थी गुहार

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:39 AM (IST)

    देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक जरूरतमंद मां की गुहार सुनकर उसकी बेटी की स्कूल फीस आधी माफ करवा दी। साथ ही उन्होंने आगे की पढ़ाई का खर्च प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा से उठाने का भरोसा दिलाया। श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन ने भी पिछले सत्र की फीस में 50% की छूट दी। डीएम ने मामले में समिति से रिपोर्ट मांगी है।

    Hero Image
    डीएम सविन बंसल से छात्रा की मां रजनी गुहार लगाते हुए।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। डीएम सविन बंसल ने दुखियारी मां की गुहार पर बेटी की पढ़ाई की फीस आधी माफ करा दी। वहीं, आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा से कराने का भरोसा दिया। डीएम के भरोसे पर मां का चेहरा खिल उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुखियारी मां रजनी ने डीएम से गुहार लगाते हुए बताया कि वह किराये के मकान में रहती है। वह प्राइवेट नौकरी कर परिवार का पालन-पोषण करती है। उनके पास दो बच्चे हैं। जिनकी पढ़ाई का खर्च वहन करने में मुश्किल हो रही है।

    डीएम ने आगे की पढ़ाई का खर्च प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा से उठाने का दिया भरोसा

    खासकर, बेटी की पढ़ाई के खर्च को वहन नहीं कर पा रही हैं। बेटी शिवानी 12 वीं कक्षा में है। उन्होंने बेटी की पढ़ाई प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा से कराने की गुहार लगाई।

    श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन ने पिछले सत्र की पचास प्रतिशत की माफ

    डीएम ने मामले में श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन प्रबंधन से छात्रा को फीस में रियायत देने का अनुरोध किया। इस पर प्रबंधन ने डीएम के अनुरोध पर छात्रा शिवानी की पिछले सत्र 2024-25 की फीस पचास प्रतिशत माफ कर दी। वहीं, डीएम ने छात्रा की आगे की पढ़ाई का खर्च प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा से उठाने का भरोस दिया। डीएम ने मामले में समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: RLD पर मंत्री लक्ष्मीनारायण का यू-टर्न! 'रालोद-भाजपा ने मिलकर काम किया, आगे भी करेंगे'