Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: RLD पर मंत्री लक्ष्मीनारायण का यू-टर्न! 'रालोद-भाजपा ने मिलकर काम किया, आगे भी करेंगे'

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:56 AM (IST)

    UP Politics उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण ने रालोद को पहले पट्टपांव पार्टी कहा था लेकिन अब यू-टर्न लेते हुए कहा कि भाजपा और रालोद मिलकर काम करेंगे। रालोद नेताओं ने पहले बयान पर आपत्ति जताई थी। तेजपाल सिंह ने कहा कि दबाव के चलते मंत्री ने माफी मांगी है।

    Hero Image
    चौधरी लक्ष्मी नारायण यूपी सरकार में मंत्री है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौ़ लक्ष्मीनारायण अपनी बात से पूरी तरह पलट गए हैं। एक सप्ताह पहले रालोद को पट्टपांव पार्टी बताने वाले मंत्री ने अपने बयान से जबरदस्त यू-टर्न मारा है। अब उनका कहना है कि रालोद-भाजपा ने मिलकर कार्य किया है और आगे भी मिलकर कार्य करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सरकार में मंत्री चौ़ लक्ष्मीनारायण ने हाल ही में अपने ही सहयोगी दल रालाेद को पट्टपांव पार्टी बताया था। उन्होंने कहा था कि रालोद जिसके साथ गई उसी का सूपड़ा साफ कर दिया। चौ़ लक्ष्मीनारायण के इस बयान पर जहां भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली। वहीं रालोद नेताओं ने कड़ा विरोध जताया।

    अपने बयान से पूरी तरह पलटे गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री

    रालोद नेता पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह ने चौ़ लक्ष्मीनारायण को घेरते हुए कहा उनका पूरा वजूद रालोद से है। ऐसे बयान पर सरकार को उन्हें मंत्री पद से हटा देना चाहिए। रालोद नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बयान पर आपत्ति जताई। चौतरफा घिरे चौधरी लक्ष्मीनारायण का अब नया बयान सामने आ गया है, जिसमें वह रालोद व रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कसीदे पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

    रालोद को बताया था पट्टपांव पार्टी, कहा था, जिसके साथ गई उसी का किया सूपड़ा साफ

    अब उनका कहना है कि चौधरी चरण सिंह उनके आदर्श रहे हैं। उन्हीं की पाठशाला में उन्होंने राजनीति का सबक सीखा है। उनके ऑफिस व घर में 25 साल से चौ़ चरण सिंह की तस्वीर लगी है। रालोद और भाजपा सहयोगी के रूप में देश और प्रदेश में काम कर रहे हैं। स्वयं को भाजपा का अनुशासित सिपाही बताते हुए उन्होंने कहा कि वह योगी सरकार में महत्वपूर्ण पद पर हैं।

    तेजपाल सिंह ने कहा, कि विभिन्न दलों के लोगों ने मीडिया के सामने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है। वह तो रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बहुत सम्मान करते हैं। उनका किसी की भावनाओं, किसी भी दल या नेता को अपमानित करने का इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि रालोद और भाजपा ने मिलकर कार्य किया है और आगे भी मिलकर कार्य करेंगे।

    ऊपर से पड़ा दबाव तब बदले बोल: ठा. तेजपाल सिंह

    चौधरी लक्ष्मीनारायण के बदले हुए बयान पर उनके प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंदी पूर्व मंत्री ठा़ तेजपाल सिंह का भी बयान आया है। उन्होंने कहा रालोद के समर्थन वापसी की चेतावनी पर दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से मथुरा में दबाव पड़ा है। इन्हें मंत्री पद से हटाने की तैयारी थी, तब जाकर माफी मांगी है। पूर्व मंत्री ने कहा इन्होंने पार्टी व उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से तो माफी मांग ली, लेकिन छाता की मासूम जनता से कौन माफी मांगेगा। इस बार जनता इनको जवाब देगी।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: भाजपा-रालोद में रार... लक्ष्मी नारायण के बयान पर भाजपा में मौन, रालोद को नेतृत्व के इशारे का इंतजार