Dehradun News: निकाह का झांसा देकर किया यौन शोषण, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती से शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सलीम नाम के एक व्यक्ति ने उससे दोस्ती की और शादी का वादा किया लेकिन बाद में इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सलीम को विकासनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, विकासनगर। कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के एक गांव में निकाह का झांसा देकर युवती से कई बार दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 17 अगस्त को विकासनगर कोतवाली में एक युवती ने दी तहरीर में कहा था कि उसके पड़ोस में रहने वाले सलीम ने उससे करीब तीन साल पहले दोस्ती की। जिसकी जानकारी सलीम के माता पिता को भी थी। सलीम के मां पिता उसे कहते थे कि अभी तुम नाबालिक हो, बालिग होते ही वह सलीम से निकाह करा देंगे। एक मार्च व तीस मई की रातों में सलीम उसके घर में घुस गया और दुष्कर्म किया। जब उसने सलीम से निकाह करने को कहा तो उसने व उसके माता पिता ने साफ मना कर दिया।
धमकी दी कि यदि पुलिस को शिकायत करोगी तो उसे व उसके परिवार को जान से मार कर दफन कर देंगे। तहरीर में कहा कि सलीम व उसका निकाहनामा बनाया गया था, जिसे सलीम और उसके माता पिता द्वारा स्वीकार करने से मना कर दिया गया। कोतवाल विनोद सिंह गुसाईं ने दारोगा दीपा शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपित की तलाश कराई। टीम ने घर समेत कई स्थानों पर दबिश दी। जिससे मिले सुराग के बाद पुलिस टीम ने आरोपित मोहम्मद सलीम को सोमवार की देर सायं विकासनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल के अनुसार आरोपित का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।