Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोनल क्रिकेट में देहरादून और दिल्ली छावनी का जीत से आगाज

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 01:23 PM (IST)

    आठवीं अखिल भारतीय रक्षा लेखा विभाग जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में देहरादून और दिल्ली की टीम ने जीत से आगाज किया।

    देहरादून, [जेएनएन]: आठवीं अखिल भारतीय रक्षा लेखा विभाग जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (वायु सेना) देहरादून व रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सीमा सड़क) दिल्ली छावनी ने जीत से आगाज किया।
    आरआइएमसी के मैदान में प्रतियोगिता के पहले मैच में रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (वायु सेना) ने रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (अनु. एवं वि.) को हराया। देहरादून के लिए शलभ श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। दूसरे मैच में रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सीमा सड़क) दिल्ली छावनी ने वित्त एवं लेखा नियंत्रक (फैक्ट्री) को 37 रन से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: देहरादून में क्रॉस कंट्री दौड़ पर युवाओं ने दिखाया जोश
    इससे पहले रक्षा लेख प्रधान नियंत्रक (वायु सेना) रजनीश कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान कमांडेंट आरआइएमसी कर्नल विवेक शर्मा, रक्षा लेखा संयुक्त नियंत्रक बलराम कुमार, उप नियंत्रक आइजे मल्होत्रा आदि मौजूद थे।

    पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी

    पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए अल्मोड़ा की एकता टीम इंडिया में शामिल