देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस अब चंडीगढ़ भी जाएगी, यात्रियों की सुविधा के लिए रूट में किया गया बदलाव
देहरादून से चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस अब चंडीगढ़ होते हुए आवागमन करेगी। रेलवे ने यात्रियों की सु ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून से चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस अब चंडीगढ़ होते हुए आवागमन करेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए देहरादून और अमृतसर के बीच चलने वाली इस ट्रेन के रूट में यह बदलाव किया है। यह ट्रेन छह जुलाई को अमृतसर से देहरादून के लिए चलेगी और इसके अगले दिन सात जुलाई को देहरादून से अमृतसर के लिए रवाना होगी।
देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि इस ट्रेन के देहरादून पहुंचने के समय में बदलाव हुआ है। पहले यह ट्रेन रात साढ़े दस बजे दून पहुंचती थी, मगर अब पौन घंटा पहले रात 9:45 बजे पहुंचेगी। दून से ट्रेन की रवानगी का समय पूर्व की तरह शाम सात बजकर पांच मिनट ही रहेगा।
आज होगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
देहरादून रेलवे स्टेशन से 22 कोच की ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए निरीक्षण किया जाना है। इसके लिए रेलवे बोर्ड के विशेषज्ञों की टीम आज देहरादून पहुंचेगी। वर्तमान में देहरादून से 18 कोच की ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। विशेषज्ञों की टीम पता लगाएगी कि 22 कोच की ट्रेन के संचालन के लिए स्टेशन परिसर में क्या निर्माण कराने होंगे।
-------------
बीयर के दो ब्रांड पर उत्तराखंड में रोक
आबकारी विभाग ने अग्रिम आदेश तक उत्तराखंड में बडवाइजर व गाडफादर बीयर की बिक्री पर रोक लगा दी है। यह रोक दिल्ली में बिकने वाले वैरिएंट से भिन्न वैरिएंट उत्तराखंड में बेचने पर लगाई गई है। इसके साथ ही विभाग ने आबकारी नीति के तहत अन्य कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
आबकारी नीति के मुताबिक, जो शराब कंपनियां दिल्ली में अपने ब्रांड के जो वैरिएंट बेचती हैं, उन्हीं की बिक्री उत्तराखंड में की जा सकती है। ताकि शराब के बेहतर वैरिएंट की बिक्री सुनिश्चित हो सके। हालांकि, पिछले कुछ समय से आबकारी विभाग के संज्ञान में यह बात आ रही थी कि बडवाइजर व गाडफादर दिल्ली में जो वैरिएंट बेच रही हैं, उनसे भिन्न वैरिएंट उत्तराखंड में बेचे जा रहे हैं। लिहाजा, आबकारी आयुक्त सुशील कुमार ने तत्काल प्रभाव से दोनों कंपनियों की बीयर की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही दोनों कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। वहीं, आबकारी नीति के मुताबिक कंपनियों की प्रतिभूति राशि जब्त करने व अधिक वसूल की गई ईडीपी (एक्स डिस्टिलरी प्राइस) की वसूली की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।