अब ट्रेन रवाना होने से 90 मिनट पहले नहीं पहुंचना होगा स्टेशन
11 जून से दून से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों को सहूलियत देते हुए ट्रेन के रवाना होने से 90 मि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून: 11 जून से दून से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों को सहूलियत देते हुए ट्रेन के रवाना होने से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचने का प्रविधान समाप्त कर दिया है। अब यात्री अपनी सहूलियत के हिसाब से रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन पकड़ सकते हैं। इन ट्रेनों में भी पूर्व व्यवस्था की तरह कंफर्म टिकट होने पर ही यात्रा की जा सकेगी। यात्रियों को त्वरित टिकट बुक करने की सुविधा भी मिलेगी।
कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद दून से कुछ ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। अब 11 जून से देहरादून काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन फिर शुरू होने से जा रहा है। इसके बाद 14 जून से देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून से कोटा के बीच चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस भी संचालित होने लगेगी। देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि इन ट्रेनों के संचालन की पूरी तैयारी हो गई है। इनके रैक तैयार खड़े हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान फेस मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा मोबाइल में आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड होना चाहिए। जो यात्री बिना मास्क के सफर करता पकड़ा जाएगा, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। बताया कि ट्रेन के रवाना होने से 30 मिनट पहले तक त्वरित टिकट प्राप्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा योग गुरु बाबा रामदेव का वीडियो, माडर्न मेडिकल साइंस को दिया कथित एलोपैथी करार
डा. बिष्ट और डा. गर्ग को सीएम ने किया सम्मानित
देहरादून: कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवा देने वाले जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) के वरिष्ठ फिजीशियन डा. एनएस बिष्ट और रायपुर स्पोट्र्स कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर के इंचार्ज रहे डा. रचित गर्ग को सीएम तीरथ ङ्क्षसह रावत ने सम्मानित किया।
डा. एनएस बिष्ट कोरोनेशन अस्पताल में कोरोना के नोडल अधिकारी रहे। कोरोनाकाल में उन्होंने बेहतर तरीके से व्यवस्था संभाली। जबकि डा. रचित गर्ग ने कोरोना की पहली लहर में बेहतर सर्विलांस किया और दूसरी लहर में रायपुर कोविड केयर सेंटर में प्रभारी की भूमिका निभाई। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीएम ने एनआरआइ दीपक गुप्ता और अमित गुप्ता के सहयोग से उन्हें सम्मानित किया। विधायक राजपुर रोड खजान दास, विधायक लैंसडाउन दिलीप रावत, महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड्थ्वाल और भाजपा आंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष विशाल के मौजूदगी में सीएम ने दोनों चिकित्सकों को आक्सीजन कंसंट्रेटर और सम्मान पत्र दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।