Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Air Pollution: वाहनों के धुएं से दूषित हो रही देहरादून की हवा, प्रदूषण का बढ़ा खतरा

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 08:59 AM (IST)

    दून में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ रहा है जिससे वायु प्रदूषण में वृद्धि हो रही है। वाहनों से निकलने वाला धुआं दून की आबोहवा में जहर घोल रहा है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 100 के आसपास पहुँच गया है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।

    Hero Image
    दून की आबोहवा में जहर घोल रहा वाहनों का धुआं

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून की स्वच्छ आबोहवा को वाहनों की रेलमपेल बिगाड़ने लगी है। पर्यटकों की आमद बढ़ने से सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। खासकर दून की प्रमुख सड़कों पर दिनभर जाम का झाम है, ऐसे में वाहनों से निकलने वाले धुंए से हवा की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। दून में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 के आसपास बना हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें इजाफा होने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून की आबोहवा को बिगाड़ने में वाहनों की भी बड़ी भूमिका है। वैसे तो दून के यातायात का हाल किसी से छिपा नहीं है। यहां ज्यादातर चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है। अब दून और मसूरी में पर्यटकों का रेला बढ़ने लगा है।

    बीते दो दिन से मौसम सुहावना होने और सप्ताहांत के अवकाश के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों ने दून का रुख किया है। जिससे सड़कें पैक हो गई हैं और धुएं के गुबार उठ रहे हैं। जिससे शहर के मुख्य क्षेत्रों में वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। वाहनों से निकलने वाला धुआं हवा में तैरकर सांसो के जरिये फेफड़ों तक पहुंच रहा है।

    इसे भी पढ़ें- Uttarakhand News: अंतिम महीने मार्च में खर्च हुई 4000 करोड़ की राशि, CM धामी खुद बजट पर रख रहे हैं नजर

    यातायात के बढ़ते दबाव के चलते ओएनजीसी चौक से गढ़ीकैंट चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर लगा जाम। जागरण


    बीते वर्ष आइआइटी-बीएचयू की ओर से दून में वायु प्रदूषण को लेकर किए गए सर्वे में वाहनों के दबाव की स्थिति भी आंकी गई। कई माह तक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व मार्गों पर यातायात दबाव की निगरानी की गई। जिसमें पाया गया कि प्रिंस चौक की स्थिति सबसे खराब है।

    इसे भी पढ़ें- Chardham Yatra: यात्रा से पहले दुरुस्त होंगे चारधाम को जोड़ने वाले सभी मार्ग, मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश

    इसके अलावा घंटाघर, सहारनपुर चौक, बल्लीवाला चौक, सर्वे चौक पर भी वाहनों का दबाव अधिक रहता है। बीते एक सप्ताह में दून में हवा की गुणवत्ता औसत 100 से अधिक आंकी गई है, जबकि, पूर्व में यह 80 से कम दर्ज की गई थी। आने वाले दिनों में इसके और प्रदूषित होने की आशंका है।

    बीते एक सप्ताह में दून में हवा की गुणवत्ता

    दिन एक्यूआइ

    12 अप्रैल

    114

    11 अप्रैल

    105
    10 अप्रैल 94
    09 अप्रैल 110
    08 अप्रैल 128
    07 अप्रैल 105
    06 अप्रैल 100

    (एक्यूआइ 100 अधिक होने पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो जाता है।)

    comedy show banner