Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देहरादून: दो भाइयों के विवाद में फंसा मजदूर, बंधक बनाकर दी गोली गई मारने की धमकी, मुकदमा

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jan 2022 09:37 AM (IST)

    एक भाई ने दूसरे भाई के श्रमिक को बंधक बनाकर मारपीट की है। उसे गोली मारने की धमकी भी दी गई। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    श्रमिक को बंधक बनाकर दी गोली मारने की धमकी, फंसा दो भाइयों के विवाद में।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दो भाइयों के विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई के श्रमिक को बंधक बनाकर मारपीट की है। उसे गोली मारने की धमकी भी दी गई। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता मोहम्मद अफजल खान निवासी राजपुर रोड ने बताया कि उनके पास पांच-छह बीघा पैतृक भूमि है। उनके और उनके भाई अशरफ खान के बीच संपत्ति का बंटवारा हो चुका है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह इन दिनों अपने हिस्से वाली जमीन पर काम करवा रहे हैं। श्रमिक सर्वेंट क्वाटर में सपरिवार रहते हैं। अशरफ खान व उसकी बेटी ने उनके श्रमिक इस्माइल के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज करते हुए थप्पड़ मारे और गोली मारने की धमकी दी। उसके बाद आरोपित ने उसे और उसके परिवार को जबरदस्ती बंधक बना दिया। सूचना पर राजपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और श्रमिक को आरोपित के चुंगल से छुड़वाया गया। गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपित अशरफ खान व उसकी बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    किटी संचालकों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

    लंबे समय से किटी के नाम पर व्यक्तियों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले चार आरोपितों के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आशा नागर, उसके पति हरिकांत नागर दोनों निवासी लेन नंबर पांच कैंट, अदिति नागर व उषा नागर निवासी राजपुर रोड लंबे समय से गैंग बनाकर किटी संचालन के नाम पर ठगी कर रहे हैं। आरोपितों के खिलाफ ठगी के कई मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में चारों आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

    यह भी पढें- नशा छोड़ने के लिए किया था नशामुक्ति केंद्र में भर्ती, आई मौत की खबर; प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज