Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूसलाधार बारिश से कैंपटी झील में भरा मलबा, थत्यूड़ मार्ग भी अवरुद्ध Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 10 Aug 2019 09:54 AM (IST)

    आठ घंटे की मूसलाधार बारिश से कैंपटी झील मलबे से पट गई और झील के बीचोंबीच टापू बन गया। वहीं मलबा आने से थत्यूड़ मार्ग भी अवरुद्ध हो गया।

    मूसलाधार बारिश से कैंपटी झील में भरा मलबा, थत्यूड़ मार्ग भी अवरुद्ध Dehradun News

    मसूरी, जेएनएन। गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह लगभग आठ घंटे की मूसलाधार बारिश से कैंपटी झील मलबे से पट गई और झील के बीचोंबीच टापू बन गया। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 507 को जोड़ने वाले अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर गरखेत के पास भारी मलबा आने से यातायात बाधित हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रातभर हुई बारिश के कारण बंद हुए अगलाड़-थत्यूड़ मार्ग पर यातायात रात्रि लगभग एक बजे से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पूरी तरह से बंद रहा। जिस कारण गरखेत, घाटी व गैड की ओर से मसूरी आने वाले सभी वाहनों को क्यारी-थत्यूड़ होकर आना पड़ा। जेसीबी द्वारा मलबा हटाए जाने से सुबह नौ बजे मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया।

    बोल्डर से गैंगमैन का पैर टूटा

    राष्ट्रीय राजमार्ग 507 ए पर लखवाड़ बैंड-जूडा के बीच शुक्रवार दोपहर बाद पहाड़ से अचानक बोल्डर गिरने लगे। खिसक कर आए बोल्डर की चपेट में आकर सड़क पर काम कर रहे पीडब्लूडी के गैंगमैन (बेलदार) की एक टांग टूट गई। सुरांसू गांव के प्रदीप सिंह ने बताया कि घायल गैंगमैन घुता दास पुत्र जोगनू दास निकटवर्ती धनपों गांव का निवासी है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली और टिहरी में बादल फटा, चार जिंदा दफन; 30 मकान क्षतिग्रस्त

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आफत की बारिश, केदारनाथ हाईवे 40 तो बदरीनाथ हाईवे 18 घंटे रहा बंद

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप