मूसलाधार बारिश से कैंपटी झील में भरा मलबा, थत्यूड़ मार्ग भी अवरुद्ध Dehradun News
आठ घंटे की मूसलाधार बारिश से कैंपटी झील मलबे से पट गई और झील के बीचोंबीच टापू बन गया। वहीं मलबा आने से थत्यूड़ मार्ग भी अवरुद्ध हो गया।
मसूरी, जेएनएन। गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह लगभग आठ घंटे की मूसलाधार बारिश से कैंपटी झील मलबे से पट गई और झील के बीचोंबीच टापू बन गया। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 507 को जोड़ने वाले अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर गरखेत के पास भारी मलबा आने से यातायात बाधित हो गया।
रातभर हुई बारिश के कारण बंद हुए अगलाड़-थत्यूड़ मार्ग पर यातायात रात्रि लगभग एक बजे से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पूरी तरह से बंद रहा। जिस कारण गरखेत, घाटी व गैड की ओर से मसूरी आने वाले सभी वाहनों को क्यारी-थत्यूड़ होकर आना पड़ा। जेसीबी द्वारा मलबा हटाए जाने से सुबह नौ बजे मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया।
बोल्डर से गैंगमैन का पैर टूटा
राष्ट्रीय राजमार्ग 507 ए पर लखवाड़ बैंड-जूडा के बीच शुक्रवार दोपहर बाद पहाड़ से अचानक बोल्डर गिरने लगे। खिसक कर आए बोल्डर की चपेट में आकर सड़क पर काम कर रहे पीडब्लूडी के गैंगमैन (बेलदार) की एक टांग टूट गई। सुरांसू गांव के प्रदीप सिंह ने बताया कि घायल गैंगमैन घुता दास पुत्र जोगनू दास निकटवर्ती धनपों गांव का निवासी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।