जिला चिकित्सालय में बनेगा नशामुक्ति वार्ड, समाज कल्याण विभाग करेगा मदद Dehradun News
दून के जिला चिकित्सालय में नशामुक्ति वार्ड तैयार किया जाएगा। इसके लिए जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्य चिकित्साधिकारी को पांच लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
देहरादून, जेएनएन। दून के जिला चिकित्सालय में नशामुक्ति वार्ड तैयार किया जाएगा। इस विशेष वार्ड को तैयार करने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्य चिकित्साधिकारी को पांच लाख रुपये की राशि दी जाएगी। ताकि नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्ति का समुचित उपचार किया जा सके। यह बात जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने कही।
दून विश्वविद्यालय सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से मादक पदार्थ एवं नशीली दवाओं के सेवन से बचाव के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें ऐसे युवाओं को भी आमंत्रित किया गया था जो ड्रग्स छोड़ चुके हैं। ऐसे युवाओं ने अपने जीवन के बुरे अनुभव लोगों से साझा किए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने बताया कि समाज कल्याण विभाग को नशामुक्ति अभियान का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल व कॉलेजों में नशे के खिलाफ समग्र जागरूकता अभियानों के वर्ष 2019-20 के लिए विभाग को सरकार की ओर से 25 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। इस धनराशि से विभाग जनपद के राजकीय व निजी व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित कर रहा हैं।
उन्होंने बताया कि जन स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। टास्क फोर्स जिले में संचालित नशा मुक्ति केंद्र की जांच करेगी और आवश्यक दिशा-निर्देश देगी। भविष्य में इन केंद्रों के लिए प्रशिक्षणार्थियों को चरणबद्ध रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर अपर समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक पल्लवी त्यागी,एसीएमओ डॉ.यूएस चौहान, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की अधिकारी अर्चना उनियाल आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार को डॉक्टरों ने बढ़ाए कदम
प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ 31 जनवरी को उत्तरकाशी जनपद के पुरोला में विशेषज्ञ शिविर का आयोजन कर रहा है। इसमें न केवल विशेषज्ञ डॉक्टर स्थानीय लोगों को परामर्श देंगे, बल्कि उनकी जांचें भी निश्शुल्क की जाएंगी। साथ ही ऑपरेशन के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती आज गांधी शताब्दी अस्पताल से टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेश नपच्याल ने बताया कि पुरोला चिकित्सालय को जिला पंचायत उत्तरकाशी के सहयोग से मिली अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण भी इसी दिन किया जाएगा। इसके बाद गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए नौगांव नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी जांचें भी की जाएंगी। साथ ही लेप्रोस्कोपिक विधि से लेप्रोस्कोपिक सर्जन ऑपरेशन भी करेंगे। वहीं, नेत्र सर्जन फेको विधि से मोतियाबिंद के ऑपरेशन करेंगे।
इसके अलावा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए गोष्ठी होगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अन्य दूरस्थ स्थानों में भी इस प्रकार के विशेषज्ञ शिविरों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इन शिविरों से जनता को काफी सहूलियत होगी और उन्हें उपचार के लिए देहरादून या हल्द्वानी नहीं आना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल ही निकाल रहे आयुष्मान योजना की हवा Dehradun News
डॉ. नपच्याल ने बताया कि बीती छह जनवरी को संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ शिविरों के आयोजन का आग्रह किया था। इसी क्रम में पहला कैंप पुरोला में आयोजित किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।