अंतर सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिवालय ए को शिकस्त देकर डेंजर्स बनी चैंपियन
सचिवालय क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही अंतर सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिवालय डेंजर्स ने सचिवालय ए को हराकर खिताब अपने नाम किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को सचिवालय डेंजर्स व सचिवालय ए के बीच खिताबी भिड़ंत हुई।

जागरण संवाददाता, देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही अंतर सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिवालय डेंजर्स ने सचिवालय ए को 56 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को सचिवालय डेंजर्स व सचिवालय ए के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। सचिवालय डेंजर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 211 रन बनाए। मनोज सनवाल ने 62 व जितेंद्र चौधरी ने 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अरविंद राणा ने 45 व अजीत शर्मा ने नाबाद 26 रन बनाए। सचिवालय ए के आशुतोष विमल व सागर कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए।
212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय ए की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। टीएच खान ने 23, सागर कुमारने 32, हरीश सैनी ने 22 व आशुतोष विमल ने 18 रन का योगदान दिया। सचिवालय डेंजर्स के लिए राकेश जोशी व मनोज सनवाल ने दो विकेट झटके। सचिवालय डेंजर्स के मनोज सनवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। डेंजर्स के ही जितेंद्र चौधरी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
इसके अलावा राकेश जोशी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, हरीश सैनी को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और विनोद शर्मा को सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार मिला। समापन पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान सचिवालय संघ के महासचिव विमल जोशी, सचिवालय बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष रणजीत सिंह, धीरेंद्र कुमार, सुनील लखेड़ा, मुकेश रॉय, संदीप मोहन चमोला, शिवशंकर मिश्रा, अनुज शेखर आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।