कल फन के साथ फिटनेस का भी दिखेगा रोमांच, आयोजित होगा दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन-2021
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकाथन-2021 सीजन-13 का तीन सितंबर को रेसकोर्स पुलिस लाइन ग्राउंड से किया जाएगा। अगर आपने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आपके पास अभी भी मौका है। आप रजिस्ट्रेशन ऑफ लाइन और आनलाइन कराए सकते हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन-2021, सीजन-13 का बस अब एक दिन शेष रहा गया है। 3 सितंबर शुक्रवार को रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में बाइकॉथन सीजन-13 का आगाज होगा। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जाहिर है अभी भी वक्त है, आपकी ओर से रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया तो अभी भी मौका है।
बाइकॉथन-2021, सीजन-13 का आयोजन 3 सितंबर को रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में आयेाजित होगा। इसका शुभारंभ सुबह 6.30 बजे होगा। रैली समाप्त होने के बाद चयनित एंट्री को कई आकर्षक पुरस्कारों के साथ साइकिल भी गिफ्ट दी जाएगी।
कारणवश, आप अपना रजिस्ट्रेशन कराने से छूट गए हैं तो ऑनलाइन व ऑफलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑफलाइन के लिए दैनिक जागरण कार्यालय पटेलनगर व गुप्ता न्यूज एजेंसी पलटन बाजार से संपर्क किया जा सकता है।
बाइकॉथन-2021, सीजन-13 में चार चांद लगाने के लिए शानदार प्रस्तुतियां भी होंगी. जहां साइकिलिस्ट फन और फिटनेस की साइकिल रैली के बाद इंज्वॉय कर सकेंगे। इसके लिए राइजिंग स्टार डांस इंस्टीट्यूट के डांसर पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। वहीं, बाइकॉथन, सीजन-13 में जेएस इंवेट की ओर से मॉडल्स रैंप पर कैट वॉक का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।
इनका मिला है साथ
इन एसोसिएशन विद : उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद(यूटीडीबी)
एसोसिएट पार्टनर : मसूरी देहरादून विकास प्राधिककरण(एमडीडीए)
को-पावर्ड बाई : दून डिफेंस ड्रीमर्स प्रा. लि.
नॉलेज पाटर्नर : साईंग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल
डिजिटल पार्टनर : आईलीड्स ऑक्जलरी सॢवसेस प्रा.लि.
को-स्पांसर्स : एलआईसी
रिफ्रैशमेंट पार्टनर : सुविधा सुपर मार्केट
साइकिल पार्टनर : काया बाइक्स
यह भी पढ़ें:- देहरादून : दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के बाइकाथन में भाग लेने का मौका
------------------------------
मेधावियों को युवा कांग्रेस ने किया सम्मानित
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों के साथ पास हुए अंबावती दून वैली स्कूल के 22 मेधावी छात्रों को युवा कांग्रेस ने सम्मान से नवाजा। पंडितवाड़ी स्थित अंबावती दून वैली स्कूल में बुधवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें बेहतर अंकों के साथ 10वीं पास करने वाले 22 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी दी गई। वैभव वालिया ने कहा कि छात्रों ने कोरोना के कठिन दौर में भी लगन से पढ़ाई कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य डा. दिनेश भट्ट को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।