देहरादून : दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के बाइकाथन में भाग लेने का मौका
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकाथन-2021 सीजन-13 का तीन सितंबर को रेसकोर्स पुलिस लाइन ग्राउंड से किया जाएगा। अगर आपने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आपके पास अभी भी मौका है। आप रजिस्ट्रेशन ऑफ लाइन और आनलाइन कराए सकते हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकाथन-2021, सीजन-13 के आयोजन के लिए लिए बस अब दो दिन शेष रह गया है। काउंट डाउन शुरू होने के साथ ही तीन सितंबर यानि शुक्रवार को देहरादून की सड़कों पर कोविड गाइडलाइन के अनुपालन के साथ साइकिलिंग का कारवां नजर आएगा। गत वर्षों की तर्ज पर इस बार भी मोस्ट अवेटेड साइकिलिंग की हेल्दी राइड के लिए सबको इस दिन का इंतजार है, तो आप भी रहिए तैयार, लेकिन हां, अगर आपने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो अभी भी मौका है। तो देर किस बात की। कराएं अपना रजिस्ट्रेशन। रजिस्ट्रेशन ऑफ लाइन और आनलाइन कराए सकते हैं। आफ लाइन रजिस्ट्रेशन दैनिक जागरण कार्यालय पटेलनगर कार्यालय से कराए जा सकते हैं।
इनका मिला साथ।
- इन एसोसिएशन विद : उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी)
- एसोसिएट पार्टनर : मसूरी देहरादून विकास प्राधिककरण (एमडीडीए)
- को-पावर्ड बाई : दून डिफेंस ड्रीमर्स प्रा. लि.
- नालेज पाटर्नर : साईंग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल
- डिजिटल पार्टनर : आईलीड्स आक्जलरी सॢवसेस प्रा.लि.
- को-स्पांसर्स : एलआईसी
- रिफ्रैशमेंट पार्टनर : सुविधा सुपर मार्केट
- साइकिल पार्टनर : काया बाइक्स.
यहां से शुरू होगी बाइकॉथन
- तीन सितंबर को रेसकोर्स पुलिस लाइन ग्राउंड से सुबह सुबह 6.30 बजे।
-------------------------------
सरोज गुरुंग बनीं हरितालिका तीज उत्सव की अध्यक्ष
गोर्खाली महिला हरितालिका तीज कमेटी के तत्वावधान में हर वर्ष मनाए जाने वाले हरितालिका तीज उत्सव के अध्यक्ष पद पर सरोज गुरुंग को सर्वसम्मति से चुना गया। गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशा सभागार में तीज कमेटी की बैठक हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि इस बार कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पांच सितंबर को गोर्खाली सुधार सभा में हरितालिका तीज सादगी से मनाई जाएगी। सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि 17 वर्षों से परंपरा, लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। बैठक में कमला थापा, गोदावरी थापली, उपासना थापा, पूजा सुब्बा, उमा उपाध्याय, ज्योति कोटिया, निर्मला थापा, प्रमिला खत्री, मीनू आले आदि मौजूद रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।