साइबर ठग ने आइटीबीपी में उप निरीक्षक के खाते से उड़ाए 90 हजार रुपये
साइबर ठग ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) सीमाद्वार में उप निरीक्षक दूरसंचार के खाते से 90 हजार रुपये उड़ा दिए। वसंत विहार थाना पुलिस ने उप निरीक्षक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। साइबर ठग ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) सीमाद्वार में उप निरीक्षक दूरसंचार के खाते से 90 हजार रुपये उड़ा दिए। वसंत विहार थाना पुलिस ने उप निरीक्षक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि एक जून को सुबह साढ़े 10 बजे उन्हें एक फोन आया। ट्रू कॉलर में एसबीआइ कस्टमर केयर लिखा हुआ आ रहा था। ठग ने किसी भी तरह की जानकारी पाने के लिए एनी डेस्क एप डाउनलोड करने को कहा। एप डाउनलोड होने के बाद ठग ने उसे खोलने को कहा। एप खोला तो खाते से पैसे निकलने शुरू हो गए। ठग लगातार बात करता रहा और बार-बार मैसेज बॉक्स खोलने की बात कह रहा था ताकि ओटीपी का पता चलता रहे। इस तरह ठग ने खाते से 90 हजार रुपये उड़ा दिए।
जानकारी लेनी पड़ी महंगी, खाते से उड़ाए डेढ़ लाख
कस्टमर केयर पर बिजली बिल भुगतान संबंधी जानकारी लेना एक महिला को भारी पड़ गया। साइबर ठग ने खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए। देहराखास निवासी मीनाक्षी ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। बताया कि वह अपने घर के बिजली का बिल यूपीआइ के माध्यम से जमा करवाती है। इस महीने बिल जमा करने का प्रयास किया तो जमा नहीं हो पाया। इसके बाद कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर समस्या के समाधान के लिए संपर्क किया। एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को कस्टमर केयर से बताते हुए फोन किया। ठग ने खाते संबंधी जानकारी हासिल कर खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए।
जमीन दिलाने के नाम पर 16 लाख की धोखाधड़ी
जमीन दिलाने के नाम पर पांच व्यक्तियों ने एक व्यक्ति से 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बंजारावाला माफी निवासी हेमंत पंचूरी की मुलाकात वर्ष 2018 में परिचित राजेश भद्री ने सुनील कुमार निवासी बंगाली कोठी से करवाई। सुनील कुमार ने हेमंत को मधुर विहार में जमीन दिखाई। जिसका सौदा 16 लाख रुपये में हुआ। पैसे रजनी खड़का, मोहम्मद आदिल, डब्बू व निखिल के खाते में जमा करवाए। हेमंत ने जब सुनील कुमार से जमीन के दस्तावेज मांगे तो वह टाल मटोल करता रहा।
फरवरी 2020 में हेमंत ने सुनील कुमार से संपर्क करना चाहा तो उसने फोन नहीं उठाया। हेमंत ने जब जमीन का पता करवाया तो पता लगा कि सुनील कुमार ने 2019 में ही जमीन को किसी और को बेच दी थी। नेहरू कॉलोनी थाना के इंस्पेक्टर राकेश गुसार्इं ने बताया कि आरोपित सुनील कुमार निवासी निकट बंगाली कोठी अजबपुर खुर्द मधुर विहार, रजनी खड़का निवासी बंजारावाला, मोहम्मद आदिल, डब्बू व निखिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।