Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: दून इंटरनेशनल स्कूल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का कोशिश, तीन साइबर ठग बरेली से गिरफ्तार

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 03:14 PM (IST)

    उत्तराखंड एसटीएफ ने दून इंटरनेशनल स्कूल की ऐप हैक कर फर्जी ऐप के माध्यम से ठगी करने की कोशिश कर रहे तीन साइबर अपराधियों को बरेली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने छात्रों को भ्रामक संदेश भेजकर 4990 रुपये की राशि जमा करने को कहा था। पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बैंक खातों और मोबाइल नंबरों के सत्यापन के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने ठगों को बरेली से गिरफ्तार किया है।

    जासं, देहरादून। दून इंटरनेशनल स्कूल की एप हैक कर फर्जी एप से ठगी करने की कोशिश कर रहे तीन साइबर ठगों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बरेली से गिरफ्तार किया है।

    आरोपितों की पहचान मोहम्मद रिजवान निवासी ग्राम मुल्लापुर पोस्ट रिठौरा, बरेली उत्तर प्रदेश, सुदामा दिवाकर निवासी आरके पुरम बरेली व मोहम्मद फराज निवासी बनखाना गुलाब नगर बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

    एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने दून इंटरनेशनल स्कूल की छात्र संबंधित एप हैक कर फर्जी एप के जरिए विद्यार्थियों को भ्रामक संदेश भेजने शुरू कर दिए। साइबर ठगों ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को एक फर्जी संदेश भेजा जिसमें 4990 की राशि सक्षम रोबोटिक्स लैब के लिए जमा करने को कहा गया और यह संदेश आधिकारिक प्रतीत भी हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगों की ओर से अभिभावकों को धोखे से निजी जानकारी देने या शुल्क गलत खाते में जमा करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना निरीक्षक विकास भारद्वाज को सौंप गई। जांच टीम के प्रकाश में आए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, बैंक खातों तथा मोबाइल नंबरों का सत्यापन किया जिसके आधार पर तीनों आरोपियों को बरेली से गिरफ्तार किया गया।