Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Digital Arrests: मनी लांड्रिंग में गिरफ्तारी का खाैफ दिखाकर 48 घंटे कैद में रखा, बुजुर्ग दंपती से ठगे 44 लाख रुपये

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 08:13 AM (IST)

    Dehradun News देहरादून में एक बुजुर्ग दंपती को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी का शिकार बनाया गया। दंपती से उनके 44 लाख रुपये ठग लिए गए। ठगों ने मनी लॉन्ड् ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। बुजुर्ग दंपती को 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने उनसे 44 लाख रुपये की ठगी कर दी। आरोपितों ने मनी लांड्रिंग में गिरफ्तारी का भय दिखाकर साइबर ठगी की है। साइबर ठग अब भी गिरफ्तारी का डर दिखाकर रकम मांग रहे थे। खातों में धनराशि न होने के चलते बुजुर्ग ने साइबर थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी तहरीर में अजबपुर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह घर पर पति-पत्नी रहते हैं। 20 अप्रैल को उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को मुंबई पुलिस का एसपी बताया। व्यक्ति ने कहा कि आपकी आइडी से नरेश गोयल ने बैंक खाता खोला है जोकि मनी लांड्रिंग के केस में संलिप्त है, जिसके विरुद्ध कुलावा पुलिस स्टेशन मुंबई में मामला दर्ज है।

    आरोपितों ने बुजुर्ग को डराया कि उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया गया है। इसके बाद उनसे बैंक खातों की डिटेल मांगी और कहा कि नरेश गोयल के आदमी तुम्हारे आसपास ही घूम रहे हैं और मुंबई पुलिस के आदमी आपकी रक्षा के लिए सिविल वर्दी में आपके घर के आसपास ही मौजूद हैं। यदि कही जाओ तो फोन ऑन करने ही जाना, जिससे आपकी लोकेशन मिलती रहेगी।

    इस कदर हुए भयभीत, सभी डिटेल दे दीं

    शिकायतकर्ता ने बताया कि वह व उनकी पत्नी भयभीत हो गए और अपने बैंक खातों की डिटेल आरोपित को बताई। इसके बाद 21 अप्रैल को कहा कि जल्दी 10 लाख रुपये अपनी जमानत के लिए भेजो। जमानत होने के बाद धनराशि आपके खाते में वापस कर दी जाएगी। ठगों ने यह भी कहा कि किसी को कुछ बताना नहीं है और यदि किसी अन्य का फोन आए तो उठाना नहीं है।

    आरोपितों के खाते में डाल दिए रुपये

    डर के मारे उन्होंने पहले 10 लाख रुपये और इसके बाद 30 लाख रुपये आरोपित के दिए खाते में डाल दिए। इसके बाद 22 अप्रैल को चार लाख रुपये और 23 अप्रैल को 30 लाख रुपये जमा कराए। इसके बाद भी व्यक्ति फोन करके और धनराशि देने के लिए धनराशि देने का दबाव बना रहा है। शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: भीषण गर्मी के बीच आज से बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश की चेतावनी

    ये भी पढ़ेंः चमकदार देखकर धाेखा मत खाइये... FSDA की रेड में पकड़ी बड़ी मिलावट, खतरनाक केमिकल से धुल रही साबुत हल्दी, 2000 KG सीज