Uttarakhand Crime: घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर ठगे लाखों, कंपनी संचालक और छात्रा को बनाया शिकार
देहरादून में साइबर ठगों ने एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक और एक छात्रा को निशाना बनाया। उनसे टास्क पूरा करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई। पहले फार्मा कंपनी के संचालक को प्रोडक्ट प्रमोशन के नाम पर फंसाया गया तो वहीं छात्रा को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर लिंक शेयर करने के बहाने ठगा गया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। घर बैठे रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने फार्मास्यूटिकल कंपनी के संचालक व एक छात्रा से 13 लाख रुपये की ठगी कर दी। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की जांच के बाद सेलाकुई व रायपुर थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस साइबर ठगों की तलाश में जुट गई है।
पीरा फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड सेलाकुई के संचालक विजय लाजरस ने बताया कि भुवना, सानुषा, विवेक व अमित ने खुद को हालवर्ग डायमंड कंपनी का कर्मचारी बताया। आरोपितों ने स्कीम के तहत कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर टास्क पूरा करने के नाम पर उनसे 11.84 हजार अपने खाते में ट्रांसफर करवा दिए। पीड़ित ने बताया कि उनसे सात अक्टूबर से छह दिसंबर 2024 के बीच यह धोखाधड़ी की गई।
थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे की विवेचना सहसपुर थाने के निरीक्षक शंकर बिष्ट को सौंपी गई है।
दूसरी ओर ज्योति टम्टा निवासी रायपुर ने बताया कि सात जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उससे टेलीग्राम एप संपर्क किया और बिना अनुमति एक ग्रुप में जोड़ दिया। आरोपितों ने कुछ घंटे काम करके रातों रात अमीर बनने की बात कही।
कहा कि आपको एक लिंक शेयर किया जाएगा, जिसे मात्र फोलो और शेयर करना है। इसकी स्क्रीन शाट भेजनी होगी, जिसके बदले उन्हें धनराशि दी जाएगी। ठगों ने उन्हें एक और लिंक भेजा जिससे वह एक अन्य टेलीग्राम एप से जुड़ गई। य
हां ईशानी नाम की महिला ने उनसे यूपीआइ आइडी मांगी और एक और लिंक भेजकर पेमेंट कोड भेजने को कहा। पहले टास्क में उन्हें 1500 रुपये मिले। इसके बाद उन्हें एक और लिंक भेजकर उसमें खाते संबंधी जानकारी भरने को कहा। लिंक पर क्लिक कर उन्होंने सारी गोपनीय जानकारी दे दी जिसके बाद उनके खाते से 1.16 हजार कट गए और बाद में उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया।
थानाध्यक्ष रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि युवती की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की विवेचना डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार को सौंपी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।