Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किटी की रकम हड़पने का आरोप, जमकर हंगामा Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Sun, 15 Sep 2019 10:18 AM (IST)

    देहरादून में किटी कमेटी के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। आरोप है कि किटी संचालक दंपती सैकड़ों लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया है।

    किटी की रकम हड़पने का आरोप, जमकर हंगामा Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। किटी कमेटी के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। आरोप है कि किटी संचालक दंपती सैकड़ों लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया है। शनिवार को किटी में निवेश करने वाले आरोपित दंपती के घर पहुंचे। यहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर पहुंची पटेलनगर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मामले में आरोपित दंपती के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी गई है।पुलिस के अनुसार इंटक नेता ट्विंकल अरोड़ा निवासी इंद्रापुरम की ओर से तहरीर दी गई है। उनका आरोप है कि जीएमएस रोड निवासी एक दपंती पिछले तीन-चार साल से किटी चला रहा था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने मोटी रकम लगा रखी है। कुछ लोगों की किटी की अवधि पूरी होने के बाद जब वह रकम वापस मांगने लगे तो दंपती ने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि दंपती पिछले कई दिनों से घर से गायब है। वहीं लोग अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे वापस पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर पटेलनगर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि देहरादून में किटी-कमेटी के नाम पर इस साल करोड़ों डकारने के कई मामले सामने आए। इनमें नगर कोतवाली, डालनवाला व नेहरू कॉलोनी में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दो दंपती पिछले कई हफ्ते से जेल में हैं और उनके खिलाफ पुलिस गैंगेस्टर तक की कार्रवाई कर चुकी है।

    न लगाएं किटी-कमेटी में पैसे 

    एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि लोगों को लगातार इस बात के लिए जागरुक किया जा रहा है कि वह किटी-कमेटी में पैसे न लगाएं। निवेश के और भी कई तरीके हैं, लेकिन लोग किटी-कमेटी संचालकों झांसे में आकर जीवन भर की कमाई गंवा देते हैं।

    यह भी पढ़ें: पांच डाक्टरों से हाईप्रोफाइल ठगी, जेएंडके पुलिस से साधा संपर्क