Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले का काउंटडाउन शुरू, पढ़िए पूरी खबर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 03:28 PM (IST)

    उत्‍तराखंड में एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले का काउंटडाउन शुरू हो गया है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।

    उत्‍तराखंड में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले का काउंटडाउन शुरू, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, जेएनएन। प्रदेश में एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले का काउंटडाउन शुरू हो गया है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 28 जून से पंजीकरण करा सकेंगे। विवि के कुलपति डॉ. हेमचंद्र ने बताया कि दो चरण की काउंसलिंग ऑनलाइन होने के बाद मॉपअप राउंड होगा। इसके बाद भी अगर किसी कॉलेज में सीट बचती है तो विवि की ओर से भेजी गई मेरिट के आधार पर कॉलेज स्तर पर दाखिला किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवर्ण आरक्षण का मिलेगा लाभ 

    राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इस बार छात्रों को सवर्ण आरक्षण का भी लाभ मिलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रवेश देने के लिए कॉलेजों में सीट बढ़ोत्तरी की गई है। तीनों मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 25-25 सीटें बढ़ी हैं।

    उत्तराचल डेंटल कॉलेज को अभी मान्यता नहीं 

    उत्तरांचल डेंटल कॉलेज को इस सत्र की मान्यता अभी तक नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही मान्यता आ जाएगी। प्रथम राउंड में सीट आवंटन होने तक इस पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। 

    सीट ब्लॉक करने पर जुर्माना 

    अभ्यर्थी अगर दो चरण के बाद सीट छोड़ता है तो उसकी सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी। सिक्योरिटी डिपोजिट प्राइवेट कॉलेज के लिए एक लाख रुपये है। जबकि राजकीय कॉलेज के लिए दस हजार सामान्य व पांच हजार आरक्षित वर्ग के लिए है।

    कहां कितनी सीट 

    • कॉलेज-कुल सीट-राज्य कोटा-ऑल इंडिया कोटा
    • श्रीनगर मेडिकल कॉलेज-125-106-19
    • हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज- 125-106-19
    • दून मेडिकल कॉलेज-175-149-26 
    • एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज-150-75-75हिमालयन इंस्टीट्यूट-150-75-75 
    • सीमा डेंटल कॉलेज-100-50-50 
    • उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल इंस्टीट्यूट-मान्यता लंबित। 

     ये है काउंसिलिंग कार्यक्रम 

    प्रथम चरण 

    • ऑनलाइन पंजीकरण, शुल्क भुगतान-28 जून (सुबह 9 बजे) से 30 जून (रात 9 बजे तक)
    • स्टेट मेरिट लिस्ट-1 जुलाई (रात दस बजे के बाद)
    • च्वाइस फिलिंग व लॉकिंग-1 जुलाई (सुबह दस बजे) से 2 जुलाई (रात 11 बजे तक)
    • सीट आवंटन-5 जुलाई (रात दस बजे बाद)
    • प्रवेश की अंतिम तिथि-12 जुलाई। 

     द्वितीय चरण 

    • ऑनलाइन पंजीकरण व शुल्क भुगतान-15 जुलाई (सुबह 11 बजे से) 22 जुलाई (शाम पांच बजे तक)
    • सीट मैट्रिक्स-23 जुलाई (अपराह्न एक बजे बाद)
    • सीट छोडऩे की अंतिम तिथि (फ्री एग्जिट)-24 जुलाई (शाम पांच बजे तक)
    • अंतिम सीट मैट्रिक्स-24 जुलाई (रात आठ बजे)
    • च्वाइस फिलिंग व लॉकिंग-24 जुलाई (रात आठ बजे) से 25 जुलाई (अपराह्न दो बजे तक)
    • सीट आवंटन-26 जुलाई (रात दस बजे बाद)
    • प्रवेश की अंतिम तिथि-3 अगस्त। 

    मॉपअप राउंड 

    • ऑनलाइन पंजीकरण व शुल्क भुगतान-4 अगस्त (सुबह 11 बजे) से 5 अगस्त (शाम पांच बजे)
    • रिपोर्टिंग व दस्तावेजों का सत्यापन-6 अगस्त (सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक)
    • सीट आवंटन-7 अगस्त (सुबह 11 बजे बाद)
    • प्रवेश की अंतिम तिथि-12 अगस्त 

    कॉलेज स्तर पर प्रवेश 

    • कॉलेजों को रिक्त सीटों का ब्योरा प्रेषित-13 अगस्त (अपराह्न 1 बजे तक)
    • प्रवेश की अंतिम तिथि-18 अगस्त

     ये है शुल्क 

    • पंजीकरण शुल्क-तीन हजार रुपये। 
    • कॉलेजों का शुल्क (ट्यूशन फीस) 
    • निजी मेडिकल कॉलेज 

    हिमालयन इंस्टीट्यूट 

    • उत्तराखंड के छात्र- 11 लाख दस हजार रुपये सालाना। 
    • अन्य राज्य के अभ्यर्थी-15 लाख रुपये सालाना। 

     एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज 

    • स्टेट कोटा- 9 लाख 78 हजार रुपये सालाना। 
    • मैनेजमेंट कोटा-13 लाख 22 हजार रुपये सालाना। 

    राजकीय मेडिकल कॉलेज 

    • बांडधारी-50 हजार रुपये सालाना। 
    • गैर बांडधारी-चार लाख रुपये सालाना। 

    यह भी पढ़ें: देहरादून और हल्द्वानी में अब रियायती फीस पर एमबीबीएस नहीं

    यह भी पढ़ें: डेढ़ दशक बाद डीएवी कॉलेज को नैक ग्रेड मिलना तय