Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    coronavirus: कोटद्वार में दो भाइयों में कोरोना के लक्षण, उत्तराकाशी में मजदूर को खांसी और सांस लेने में तकलीफ

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 22 Mar 2020 09:16 PM (IST)

    कालागढ़ में दो भाइयों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।

    coronavirus: कोटद्वार में दो भाइयों में कोरोना के लक्षण, उत्तराकाशी में मजदूर को खांसी और सांस लेने में तकलीफ

    देहरादून, जेएनएन। कोटद्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कालागढ़ में दो भाइयों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। रविवार शाम कोटद्वार से बेस चिकित्सालय की एक एंबुलेंस कालागढ़ भेजी गई। संभावना जताई जा रही है कि दोनों युवकों को हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेस चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बीसी काला ने बताया की रविवार शाम कालागढ़ चिकित्सालय के चिकित्सक ने चिकित्सालय में पहुंचे दो भाइयों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए। उन्होंने बताया कि एक भाई कतर से लौटा था, वह दूसरा उसे लेने दिल्ली गया था। बुखार और सर्दी जुकाम की शिकायत पर दोनों भाई चिकित्सालय में पहुंचे थे। डॉ काला ने बताया की मामले की जानकारी मिलते ही कोटद्वार बेस चिकित्सालय की एंबुलेंस कालागढ़ भेज दी गई। दोनों को जांच के लिए सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: चारधाम यात्रा में भी कोरोना का असर, बदरीनाथ में होटलों की अग्रिम बुकिंग निरस्त

    मजूर में भी कोरोना के लक्षण 

    यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली में सहारनपुर के एक मजदूर को तेज खासी, सांस लेने में तकलीफ के साथ ही तेज बुखार जैसे लक्षण दिखाई दिए। इसके चलते स्थानीय लोगों ने प्रशासन को अवगत कराया।खरसाली निवासी बिहारी लाल उनियाल ने बताया कि सहारनपुर से यह मजदूर 19 मार्च को यहां आया था।

    प्रशासन ने 108 की मदद से इस व्यक्ति को जांच के लिए ले जाने का आश्वासन दिया है। खरसाली में ग्रामीण कोरोना वायरस के भय से सहमे हुए हैं। 

    यह भी पढ़ें: coronavirus: देहरादून के इस होटल में रुकी थी कोरोना पॉजिटिव महिला, 10 अप्रैल तक क्वारंटाइन

    comedy show banner
    comedy show banner