coronavirus: देहरादून के इस होटल में रुकी थी कोरोना पॉजिटिव महिला, 10 अप्रैल तक क्वारंटाइन
राजपुर रोड स्थित होटल फोर प्वाइंट में कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने के बाद होटल को आगामी 10 अप्रैल तक क्वारंटाइन किया गया है।
देहरादून, जेएनएन। राजपुर रोड स्थित होटल फोर प्वाइंट में कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने के बाद होटल को आगामी 10 अप्रैल तक क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही होटल के अंदर स्टाफ और बाहर से अंदर जाने वालों पर नजर रखने के लिए शुक्रवार देर रात से पुलिस तैनात कर दी गई है।
शनिवार को दोपहर में होटल के बाहर मेडिकल की टीम पहुंची। जहां टीम ने होटल के दोनों मुख्य गेट पर क्वारंटाइन के स्टीकर चस्पा किए। इसमें जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से लिखा गया कि प्रवेश निषेध है। परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से 10 अप्रैल तक होम क्वारंटाइन किया गया है। इस अवधि में अंदर के सदस्य अंदर ही रहें और बाहरी लोगों से न मिलें। साथ ही स्टीकर से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी इसमें लिखी गई।
वहीं, मेडिकल टीम स्टीकर चस्पा करने के बाद परिसर में शाम तक रही। बाहरी लोगों के अंदर प्रवेश पर रोक और अंदर मौजूद होटल का स्टाफ बाहर न आए इसके लिए गेट पर पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन के अनुसार होटल के अंदर 22 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है। क्वारंटाइन किए होटल के कर्मचारियों को खाना पीने में कोई दिक्कत न हो, इसका भी ध्यान रखा गया है। कर्मचारियों को किसी सामान की जरूरत पड़ने पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें सामान उपलब्ध करा सकेंगे। अंदर के कर्मचारी हुए नाराज प्रशासन की इस एहतियातन कार्रवाई से होटल के अंदर रह रहे कुछ कर्मचारियों में नाराजगी भी दिखी।
उनका कहना था कि कोरोना पॉजिटिव कोई और है और उन्हें अब 10 अप्रैल तक होटल में ही रहना पड़ेगा। होटल के आसपास नहीं भटक रहे लोग राजपुर रोड स्थित होटल फोर प्वाइंट के आसपास से कोई भी नही गुजर रहा है। पैदल जाने वाले खासतौर पर कोरोना को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं और होटल के सामने डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आवाजाही कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।