Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: उत्‍तराखंड में दो और आइएफएस प्रशिक्षुओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, तीन पहुंची संख्‍या

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 19 Mar 2020 09:47 PM (IST)

    उत्‍तराखंड में दो और आइएफएस प्रशिक्षु कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। हल्‍द्वानी मेडिकल कालेज की लैब रिपोर्ट में पुष्टि हुई है।

    Coronavirus: उत्‍तराखंड में दो और आइएफएस प्रशिक्षुओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, तीन पहुंची संख्‍या

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मामले सामने आए हैं। यह दोनों इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षु आइएफएस हैं। जिन्हें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही अब तक तीन मामलों में कोरोना की पुष्टि हो गई है। पहला मरीज भी आइजीएनएफए का आइएफएस प्रशिक्षु है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, अकादमी के 62 प्रशिक्षु आइएफएस हाल ही में फिनलैंड, स्पेन और रूस आदि देशों के शैक्षिक भ्रमण पर गए थे। दून वापसी के बाद इनमें कुछ प्रशिक्षुओं की तबीयत खराब होने पर संस्थान ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। जिस पर छह प्रशिक्षुओं के सैंपल लिए गए। बीते रविवार इनमें एक केस पॉजीटिव आया। कोरोना संक्रमित यह प्रशिक्षु स्पेन से लौटे 28 सदस्यीय दल में शामिल था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 27 अन्य प्रशिक्षुओं के भी सैंपल लिए। इनमें दो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन सभी को अभी तक अकादमी में ही क्वारंटाइन किया गया था। कोरोना की पुष्टि होने के बाद इन्हें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। यहां गौर करने वाली बात यह भी हैं कि इन प्रशिक्षुओं में किसी तरह के प्रारंभिक लक्षण नहीं थे। बताया गया कि इनकी स्थिति सामान्य है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अभी तक यह कहते आ रहे थे कि जिनमें लक्षण हैं, उन्हीं के सैंपल लेने की आवश्यकता है।

    सात कर्मचारी भी आइसोलेशन में 

    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में प्रशिक्षु आइएफएस की सेवा में लगे सात कर्मचारियों को भी कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीसी रमोला का कहना है कि इन सभी की तबीयत ठीक है। उन्हें एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें खानसामा, धोबी आदि शामिल हैं।

    19 और सैंपल जांच के लिए भेजे 

    गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने 19 और लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। इनमें पांच सैंपल देहरादून स्थित कोरोनेशन अस्पताल, तीन मैक्स अस्पताल और एम्स ऋषिकेश, सैन्य अस्पताल, ओएनजीसी अस्पताल व मेला अस्पताल हरिद्वार से दो-दो सैंपल लिए गए हैं, जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल नैनीताल व मेट्रो अस्पताल हरिद्वार से एक-एक सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। प्रदेश में अभी तक 114 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 85 की रिपोर्ट मिल चुकी है। जिनमें 82 की रिपोर्ट निगेटिव व तीन केस पॉजीटिव आए हैं। जबकि 29 सैंपल की रिपोर्ट मिलनी अभी बाकी है। उधर, सिडकुल ऊधमसिंहनगर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं नैनीताल में शुक्रवार से सभी बड़े होटल बंद हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: आपातकाल से निपटने के लिए अस्पताल और होटल में बनाया आइसोलेशन और क्वारंटाइन वार्ड Dehradun News

    लगातार आ रहे मामले 

    उत्तराखंड में कोरोना संदिग्ध लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है। फ्रांस से आई पंतनगर विवि की आठ छात्राओं को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है, जबकि रुड़की निवासी 81 वर्षीय एक बुजुर्ग को तबीयत खराब होने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। उनका बेटा हाल ही में थाईलैंड से लौटा है। वहीं, रुड़की में अमेरिका, मलेशिया व थाइलैंड से लौटे चार लोगों को घर पर क्वारंटाइन किया गया है। उधर, हरिद्वार में डोईवाला की 26 वर्षीय एक युवती में कोरोना के लक्षण मिलने पर मेला अस्पताल में भर्ती किया है। खुर्पाताल में विदेश से लौटे दंपत्ति और हल्द्वानी में अमेरिका से लौटी एक युवती व जम्मू से आई युवती को होम क्वारंटाइन किया गया है।

    यह भी पढ़ें: coronavirus: उत्तराखंड में सामने आया कोरोना का पहला मामला, प्रशिक्षु आइएफएस संक्रमित

    comedy show banner
    comedy show banner